MP Moong Udad Kharidi 2025: मूंग और उड़द का MSP तय, 19 जून से रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

Madhya Pradesh Moong Urad Kharidi Registration Process 2025 Details: मध्यप्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन की दो प्रमुख दलहनों मूंग और उड़द के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित कर दिया है। मूंग का एमएसपी 8682 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द का 7400 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

Madhya Pradesh Moong Urad Kharidi Registration Process 2025 Details

हाइलाइट्स

  • 36 जिलों मेंं हो रही मूंग और उड़द की बोवनी
  • मूंग 20.23 लाख, उड़द 1.24 लाख MT उत्पादन
  • 19 जून से MSP में खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन

Madhya Pradesh Moong Urad Kharidi Registration Process 2025 Details: मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने खरीफ सीजन (Kharif Season) की दो प्रमुख दलहनों मूंग (Moong) और उड़द (Urad) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित कर दिया है। मूंग का MSP 8682 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द का 7400 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। किसानों (Farmers) के रजिस्ट्रेशन (Registration) की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी, हालांकि खरीदी की तिथि का ऐलान अभी बाकी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने 13 जून को मूंग और उड़द की सरकारी खरीदी (Government Procurement) की घोषणा की थी, जिसके बाद किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सरकार ने एमएसपी (MSP) की यह घोषणा 16 जून को औपचारिक रूप से की। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया किसान ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) के माध्यम से पूरी कर सकेंगे। पात्र किसानों को एमएसपी पर फसल बेचने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें बाजार की अनिश्चितता से राहत मिल सकेगी।

36 जिलों में मूंग और 13 जिलों में उड़द लगा

राज्य के 36 जिलों में मूंग की बुवाई होती है और इसका अनुमानित रकबा करीब 14.35 लाख हेक्टेयर है, जिससे 20.23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना जताई गई है। वहीं, उड़द की खेती प्रदेश के 13 जिलों में होती है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 0.95 लाख हेक्टेयर है और उत्पादन 1.24 लाख मीट्रिक टन रहने की उम्मीद है।

MSP पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उपार्जित की जाने वाली मूंग एवं उड़द के लिए संबंधित किसानों को पंजीयन के लिए किसान की फसल का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड (IFSC Code) सहित भूअधिकार ऋण पुस्तिका की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगी।
  • बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा का होना अनिवार्य है।
  • सिकमी/बटाई काश्तकार को पंजीयन के लिए आवेदन के साथ सिकमी के अनुबंध की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगी।
  • किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द की उपार्जित मात्रा के भुगतान के लिए कम्प्यूटराईज प्रिंटेड रसीद उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा दी जाएगी। जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग्य राशि का विवरण होगा। इस रसीद पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी के हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।
  • समर्थन मूल्य पर उपार्जित मूंग-उड़द की एक समान विनिर्दिष्टियां (Specifications) भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित एक समान विनिर्दिष्टियां (Specifications) के अनुरूप किया जाएगा।
  • ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द के उपार्जन करने की जिम्मेदारी संबंधित उपार्जन करने वाली सहकारी संस्थाओं की होगी।
  • निर्धारित मापदण्ड अनुसार उपार्जन सुनिश्चित करने के लिए सहकारी संस्थाओं/मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपण संघ मर्यादित भोपाल/म.प्र. वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, खाद्य, कृषि, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमले को ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द की गुणवत्ता के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द उपार्जन की कीमत एवं समान विनिर्दिष्टियां (Specifications) का व्यापार प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे किसानों का ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द विचौलियों द्वारा कम दाम पर खरीदा न जा सके।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Ladli Bahna Yojana: 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज, आज मिलेंगे 1250 रुपए, सीएम मोहन ट्रांसफर करेंगे किस्त

Ladli Behna Yojana 25th installment: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत हर महीने पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। आज 25वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 25th installment) के लिए महिलाओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article