Madhya Pradesh Moong Kharidi 2025 Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर मूंग खरीद नहीं होने से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (Farmers) में आक्रोश है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) कह रहे हैं कि खरीद को हम तैयार, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Union) (Bhartiya Kisan Sangh) ने राज्य सरकार को शनिवार तक का समय दिया है। उनकी चेतावनी है कि यदि मूंग खरीद की तारीख घोषित नहीं की तो मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) का घेराव किया जाएगा।
राज्य से प्रस्ताव आता है तो हम खरीद को तैयार
भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह आंजना (Bharatiya Kisan Union State President Kamal Singh Aanjana) ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से चर्चा की थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस बार मूंग की खरीद नहीं करेंगे। जिसके बाद केंद्र के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) से बात की तो उनका कहना है कि राज्य से प्रस्ताव आता है तो हम खरीदने के लिए तैयार हैं।
128 रुपए बढ़ाया MSP, MP को लाभ नहीं
प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह आंजना (State President Kamal Singh Anjana) ने कहा कि इस बार प्रदेश के 18 जिलों के 15 लाख हेक्टेयर में मूंग की खेती की गई है। केंद्र से 128 रुपए समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है, लेकिन इसका लाभ एमपी (MP) में नहीं मिल रहा है। प्रदेश का किसान राज्य और केंद्र के बीच पीस रहा है। हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) का घेराव करेंगे।
किसानों को 2000 प्रति क्विंटल का नुकसान
भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान (Bharatiya Kisan Union Provincial President Sarvagya Dewan) ने कहा कि साल 2025-26 का मूंग का समर्थन मूल्य 8768 और उड़द का समर्थन मूल्य 7800 रुपए प्रति क्विंटल तय किया, लेकिन मंडी में मूंग 6200 और उड़द 6000 रुपए बेचने को मजबूर है। किसानों को प्रति क्विंटल 2 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है।
तीन राज्यों में इस कीटनाशक पर प्रतिबंध
भारतीय किसान संघ के मध्य प्रांत प्रचार प्रमुख राहुल धूत ने कहा कि जिस पैराक्वेट डाइक्लोराइड कीटनाशक को सरकार जहर बता रही है। यह कीटनाशक खरपतवार नाशक है। यह गर्माहट लाकर मूंग को पकने में मदद करता है। जिससे कैंसर, हार्ट फेलियर जैसी जानलेवा बीमारियां होती हैं। यह उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान में प्रतिबंधित है। एमपी में भी होना चाहिए।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
शिकायतों से नाराज ऊर्जा मंत्री ने कार्यालय में शुरू किया कॉल सेंटर: लेकिन नेटवर्क इशू के चलते नहीं मिला कॉल का जवाब
Madhya Pradesh (MP) Electricity Complaint Call Center: मध्यप्रदेश में बिजली (Electricity) से जुड़ी शिकायतों की बढ़ती संख्या और समाधान में हो रही देरी से नाराज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने अपने दफ्तर में एक नया कॉल सेंटर (Call Center) शुरू करवाया है। ताकि उपभोक्ताओं (Consumers) की समस्याएं सीधे सुन सके। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…