Advertisment

MP में मानसून का आगमन: 17-18 जून तक होगी एंट्री, प्री-मानसून रहेगा एक्टिव; इन जिलों में रहेगी गर्मी; जानें मौसम के हाल

MP Monsoon Update: MP में 17-18 जून को मानसून की एंट्री: एक सप्ताह प्री-मानसून की एक्टिविटी, इन जिलों में रहेगी गर्मी; जानें मौसम के हाल

author-image
Preetam Manjhi
MP में मानसून का आगमन: 17-18 जून तक होगी एंट्री, प्री-मानसून रहेगा एक्टिव; इन जिलों में रहेगी गर्मी; जानें मौसम के हाल

हाइलाइट्स

  • MP में 17-18 जून को मानसून की एंट्री
  • एक सप्ताह प्री-मानसून रहेगा एक्टिव
  • वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव
Advertisment

 MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश के मौसम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। MP में  17 से 18 जून तक मानसून एंट्री कर सकता है।

इससे पहले एक हफ्ते तक पूरे प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी रहेगी। आज यानी कि सोमवार को सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800041987154071956

आज ऐसा रहेगा मौसम

वहीं बात करे बीते दिन रविवार की तो धार, रतलाम, छिंदवाड़ा समेत कई शहरों में बारिश हुई। वहीं निवाड़ी, दमोह और छतरपुर गर्म रहे। मौसम विभाग के मुताबिक,

Advertisment

अगले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेने वाला है। आज छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी में तेज बारिश और आंधी चलने के आसार हैं।

17 से 18 जून तक आ सकता है मानसून

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, रविवार को मानसून मुंबई में ऑनसेट हो गया है। अगले 2 दिन बाद अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ब्रांच कमजोर हो जाएगी, जो के एक सप्ताह तक ऐसी ही बनी रहेगी।

आने वाली 17 और 18 जून को बंगाल की खाड़ी की ब्रांच एक्टिव होगी। इसके बाद मानसून MP में पहुंच सकता है। इससे पहले, मानसून के प्रदेश में आने की उम्मीद कम है।

Advertisment

वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव

मध्यप्रदेश में अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी कि (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है।

बीते दिन रविवार को धार, छिंदवाड़ा, रतलाम समेत कई शहरों में आंधी-बारिश वाला मौसम रहा। दूसरी तरफ, प्रदेश के कुछ शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिला।

ये सबसे गर्म रहे

आपको बता दें कि रविवार को दमोह सबसे गर्म रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 44.5 डिग्री रहा। वहीं निवाड़ी के पृथ्वीपुर और छतरपुर के बिजावर में तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

प्रदेश के टॉप-10 सबसे गर्म शहर

टीकमगढ़ में 44 डिग्री

सिंगरौली में 43.8 डिग्री

खजुराहो में 43.6 डिग्री

नौगांव में 43.5 डिग्री

ग्वालियर में 43.4 डिग्री

सतना और रीवा में पारा 42.2 डिग्री दर्ज किया गया।

बड़े शहरों का तापमान

भोपाल में 40.9 डिग्री

इंदौर में 37.4 डिग्री

जबलपुर में 42.5 डिग्री

उज्जैन में तापामन 39.7 डिग्री

पचमढ़ी में सबसे कम तापमान

पचमढ़ी में पारा सबसे कम 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। मलाजखंड-छिंदवाड़ा में 37 डिग्री और धार में 37.4 डिग्री रहा।

ये खबर भी पढ़ें: MP में एयर एंबुलेंस सेवा फ्री: मरीज को इमरजेंसी में लेकर जाएगा हेलीकॉप्टर, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Advertisment
चैनल से जुड़ें