Advertisment

MP मानसून अपडेट: प्रदेश के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे रहेंगे इन जिलों के लिए भारी, जानें डिटेल

MP Monsoon Update: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार की रात से ही लागातार बारिश हो रही है। भोपाल शहर के कई जगहों पर तेज बारिश हुई।

author-image
Aman jain
MP Monsoon Update

MP Monsoon Update

MP Monsoon Update: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार की रात से ही लागातार बारिश हो रही है। भोपाल शहर के कई जगहों पर काफी पानी भर गया है। नादरा बस स्‍टैंड समेत कई निचले इलाकों में बारिश के कारण काफी पानी भर गया है।

Advertisment

इस कारण से आने-जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 26 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश का अर्लट दिया गया है। आइए हम आपको इन जिलों की जानकारी देते हैं।

इन 26 जिलों में है बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटों में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के बचे हुए बाकि जिलों में मध्‍यम बारिश हो सकती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826904209008267722

तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल, बड़वानी, खरगोन और धार जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

Advertisment

हल्की बारिश, गरज-चमक

प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, रीवा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

तेज बारिश का क्‍या है कारण

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। आने वाले 4 दिनों तक यानी 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के चलते आज इंदौर-उज्जैन समेत 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 25 अगस्त से ये सिस्टम और मजबूत हो जाएगा।

Advertisment

इंदौर में होगी धूप के बीच रिमझिम बारिश

इंदौर में गुरुवार आधी रात से शुरू रिमझिम बारिश का दौर अभी भी जारी है। शहर में बारिश के बीच-बीच में धूप भी निकल रही है। इसी के साथ गुरुवार रात 1 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। आज से 3 दिन पहले पौने दो इंच बारिश हुई थी। इंदौर में अब तक 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। ये पिछले साल से 5 इंच कम बताई जा रही है।

प्रदेश में सीजन की 20% बारिश बाकी

मध्यप्रदेश में अब तक करीब 80% यानी 29.7 इंच बारिश हो चुकी है। श्योपुर में बारिश का आंकड़ा सामान्य से दोगुना और मंडला-सिवनी में 41 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 145% बारिश हो चुकी है।

सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला आगे है। यहां 43 इंच पानी गिर चुका है। यहां की सामान्य बारिश 47 इंच है यानी सामान्य बारिश के आंकड़े को पार करने के लिए अभी भी 4 इंच पानी की जरूरत है। सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, डिंडौरी, रायसेन, सागर, गुना और भोपाल शामिल हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- TVS Jupiter 110: नए फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आ गई आपकी पसंदीदा Jupiter 110,  जानें स्‍पेसिफिकेशन और कीमत

mp weather MP Weather News mp weather alert Madhya Pradesh Weather News आज का मौसम madhya pradesh weather today mp weather alert today कलियासोत डैम मध्यप्रदेश मौसम अपडेट मानसून 2024 एमपी में आज का मौसम भोपाल बारिश एमपी में बारिश जारी Madhya Pradesh IMD Weather Forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें