हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में आई बाढ़
-
लोगों ने छत पर बैठकर गुजारी रात
-
शिवपुरी में घुटनों तक भरा पानी
MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में पानी गिर रहा है। श्योपुर जिले में बाढ़ आ गई है। जिससे जिले के बड़ौदा नगर में घरों, दुकानों और थाने में पानी भर गया, जिसके बाद लोगों ने छत पर बैठकर रात गुजारी। नदी किनारे मंदिर में फंसे पुजारी को भी रेस्क्यू कर निकाला। वहीं शिवपुरी में घुटनों तक पानी भर गया है। ग्वालियर में भी बारिश से मकान की छत गिर गई।
यहां बारिश से मकान की गिरी छत
ग्वालियर में भी शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण शहर के लोहा मंडी कोटा वाले मोहल्ले में शनिवार सुबह एक खाली मकान की ऊपरी मंजिल गिर गई। वहीं शिवपुरी में भदैया कुंड का झरना भी फूट गया है।
आज यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल-इंदौर समेत एमपी के बाकी जिलों में भी पानी गिरेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक दो ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी के चलते प्रदेशभर में आंधी और बारिश की स्थिति बनी हुई है।
कल यानी रविवार 7 जुलाई को सिस्टम फिर से स्ट्रॉन्ग होगा, जिससे सोमवार 8 जुलाई से भारी बारिश हो सकती है।
ग्वालियर में बारिश से गिरी मकान की छत
ग्वालियर में भी शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण शहर के लोहा मंडी कोटा वाले मोहल्ले में शनिवार सुबह एक खाली मकान की ऊपरी मंजिल गिर गई। वहीं शिवपुरी में भदैया कुंड का झरना भी फूट गया है।
दमोह में स्कूल में भराया पानी
दमोह में स्कूल के मैदान में भर गया, जिसके बाद पानी बहते-बहते बच्चे मास्टर साहब के पास पहुंच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि स्कूल की दीवार बनने के बाद भी परिसर में पानी भर रहा है।
मामला दमोह जिले के हटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले निमरमुंडा गांव का है। स्कूल में पानी भराने के बाद मास्टर साहब बड़ी ही मशक्कत के बाद निकल सके।
दमोह में तेज बारिश से स्कूल परिसर में भरा पानी, पानी के बहाव में बाइक लेकर फसा टीचर | Damoh News #damoh #rain #alert #school #teacher #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Z9OOYgGvjo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 6, 2024
आज यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल-इंदौर समेत एमपी के बाकी जिलों में भी पानी गिरेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक दो ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी के चलते प्रदेशभर में आंधी और बारिश की स्थिति बनी हुई है। कल यानी रविवार 7 जुलाई को सिस्टम फिर से स्ट्रॉन्ग होगा, जिससे सोमवार 8 जुलाई से भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश के आधे जिलों में बारिश
मौमस विभाग के अनुसार पिछले 36 घंटे में पूरे प्रदेश में बारिश, आंधी और गरज-चमक का दौर रहा।
सतना, सागर, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, खंडवा, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, छतरपुर जिले के नौगांव, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट के मलाजखंड समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
अगले 12 घंटे यानी शुक्रवार को भी 20 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की (MP Monsoon Update) गई।
अब तक प्रदेश में 6.5 इंच बारिश
प्रदेश में बारिश के मानसून मीटर पर नजर दौड़ाएं तो अब तक एवरेज साढ़े 6 इंच बारिश हो चुकी है जबकि 6.8 इंच बरसात होनी थी।
ऐसे में अभी भी करीब आधा इंच पानी कम गिरा है। ओवरऑल स्थिति देखें तो औसत 4% बारिश कम हुई है।
राज्य के पूर्वी हिस्से में 12 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से के जिलों में औसत से 4 प्रतिशत कम बारिश मापी (MP Monsoon Update) गई।
भोपाल, डिंडोरी और मंडला में 10 इंच से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने वाला है।
इससे बारिश का आंकड़ा बढ़ेगा। अब तक सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में भोपाल, डिंडोरी और मंडला शामिल हैं।
यहां 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। उमरिया में 4 इंच से भी कम बारिश (MP Monsoon Update) हुई है।
भोपाल-इंदौर समेत 5 शहरों में मौसम का हाल
-भोपाल प्रदेश के सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में नंबर तीन पर है। शुक्रवार को भी सुबह से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। भोपाल में अब तक 10.59 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जो कुल बारिश की 28.14% है।
-इंदौर में अब तक औसतन 7.56 इंच बरसात हो चुकी है, जो कुल बारिश का 22 फीसदी है। आने वाले दिनों में यहां तेज बारिश का दौर रहेगा। जिससे मानसून मीटर में आंकड़ा (MP Monsoon Update) बढ़ेगा।
-ग्वालियर में अब तक 6.98 इंच बारिश हुइ है, जो अब तक होने वाली बारिश से 24.58% अधिक है। शनिवार को गरज-चमक, और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को रुक-रुककर बारिश (MP Monsoon Update) होती रही।
-जबलपुर में सामान्य से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है। यहां अब तक 7.9 इंच बारिश हो चुकी है। अगले 24 घंटे और आने वाले दिनों में जबलपुर में बारिश का (MP Monsoon Update) अलर्ट है।
-उज्जैन में अब तक 6.1 इंच बारिश होना थी, लेकिन 5.7 इंच बारिश हुई है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना (MP Monsoon Update) है।