भोपाल में हुई रिमझिम बारिश: 24 घंटे में मानसून दे सकता है दस्तक, बालाघाट से होगी एंट्री, ऐसी रहेगी चाल

MP Monsoon Update: एमपी के इस जिले से अगले 24 घंटे में एंट्री मारेगा मानसून, राजधानी पहुंचने में लगेंगे 3 से 4 दिन.

भोपाल में हुई रिमझिम बारिश: 24 घंटे में मानसून दे सकता है दस्तक, बालाघाट से होगी एंट्री, ऐसी रहेगी चाल

MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी देखी जा रही है। इसी बीच कहीं पानी को कहीं गर्मी देखी जा रही है। आपको बता दें कि दोपहर में भोपाल में पानी गिर गया। अगले 24 घंटे में मानसून दस्तक दे सकता  है। प्रदेश के बालाघाट जिले से मानसून प्रदेश में एंटर होगा। 19-20 जून को बालाघाट, डिंडोरी से एंट्री करते हुए मानसून आगे बढ़ेगा। हालांकि आज प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी के चलते कई जगह बारिश के आसार हैं।

भोपाल में गिरा पानी

राजधानी में सुबह से ही मौसम में बदलाव हो रहे हैं। कहीं धूप तो कहीं छाया देखने को मिल रही थी। इसी बीच दोपहर करीब 1.30 बजे बारिश हुई।

बीते 24 घंटे ऐसा रहा मौसम 

सोमवार को भोपाल,  इंदौर, छतरपुर, रायसेन में कई जगह बारिश हुई. रायसेन के गैरतगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, सतना में भी बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई.  सोमवार को चित्रकूट, पृथ्वीपुर, ग्वालियर का तापमान 45 डिग्री के ऊपर रहा. सतना, छतरपुर, खजुराहो, सिंगरौली में भी 44 के पार पारा पहुंचा.

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज  प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी रहेंगी. जिसके चलते कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ 70 किमी प्रति घंटे के हिसाब से आंधी चलने की संभावना है. इस दौरान कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना हैं.

15 जून के आसपास आता था मानसून

प्रदेश (MP Monsoon Update) में सामान्यत: मानसून की एंट्री 15 जून तक होती थी. इसबार इसमें 3 से 4 दिन की देरी हो गई है. अब 19 से 20 जून तक एमपी में मानसून की एंट्री होगी. इसके बाद मानसून तेज गति से आगे बढ़ेगा. अगले 4 दिनों में राजधानी भोपाल और 27 जून तक इंदौर तक मानसून पहुंच जाएगा.

आज कैसा रहेगा मौसम

IMD के अनुसार आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान शिवपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, निवाड़ी में बारिश की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना भी है. वहीं रीवा, मऊगंज, छतरपुर, सतना, टीकमगढ़ और मैहर में गर्मी का कहर जारी रहेगा, यहां लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें: इन जिलों में तेंदूपत्ता का भुगतान होगा नगद: कैश देने के लिए सरकार ने कलेक्टर को दिए निर्देश; बढ़कर मिलेगा पेमेंट

यहां पहुंचा मानसून

मध्य प्रदेश में मानसून के प्रवेश देरी इसलिए हो रही है क्योंकि मानसून इस समय अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ब्रांच कमजोर हो रहा है. मानसून अभी​​​​ गुजरात में प्रवेश कर गया है. मानसून के गुजरात में ठहरने से प्रदेश में पहले जो संभावना बनी थी. उसमें देरी हो रही है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article