MP Monsoon Update 2024: मानसून को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, प्रदेश में होगी झमझाम बारिश; पचमढ़ी में हुई इतनी बारिश

MP Monsoon Update 2024: मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद अब तक बारिश का आधा कोटा पूरा हो चुका है। प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है।

MP Monsoon Update 2024: मानसून को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, प्रदेश में होगी झमझाम बारिश; पचमढ़ी में हुई इतनी बारिश

MP Monsoon Update 2024: मध्यप्रदेश में बदरा झमाझम बरस रहे हैं। प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। एमपी में 22 जून को मानसून ने एंट्री मारी थी, जिसके बाद से अब तक प्रदेश में बारिश का आधा कोटा पूरा हो चुका है। बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व इलाको में अब तक 18 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिम इलाकों में 7 प्रतिशत अधिक बारिश अभी तक हो चुकी है।

मौसम विभाग ने मुताबिक, गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। जबकि गुरुवार सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, मंडला समेत 13 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।

क्यों हो रही है मप्र में इतनी बारिश

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के गुना, नरसिंहपुर जिलों से होता हुआ जा रहा है। साउथ गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। साथ ही पश्चिम विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) भी प्रदेश में एक्टिव है। यही कारण है कि प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बदरा बरस रहे हैं।

पचमढ़ी में 9 घंटे में 3.7 इंच बारिश

बुधवार को मध्यप्रदेश के करीब 15 जिलों में जमकर बारिश हुई। राजधानी भोपाल में शाम को तेज बारिश का दौर करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत पचमढ़ी, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, बैतूल, नरसिंहपुर, सागर, सतना, टीकमगढ़, धार, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट जिले के मलाजखंड में जमकर बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है और इन जिलों में मौसम सुहावना है। बता दें कि पचमढ़ी में भी मानसून में खूब वर्षा हुई है। सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक करीब 3.7 इंच बरसात हुई है। साथ ही कई जिलों में भारी का दौर अभी भी चालू है।

कोलार, बाणसागर में बढ़ा पानी

लगातार बारिश होने से प्रदेश के बड़े डैम और तालाबों में पानी बढ़ रहा है। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में 1659.60 फीट पानी जमा हो गया है। सीहोर के कोलार डैम में 1482.90 फीट पानी है। शहडोल के बाणसागर, खंडवा के ओंकारेश्वर, जबलपुर के बरगी, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत डैम में भी एक से दो फीट तक पानी बढ़ा है।

प्रदेश में झमझाम बारिश होने की वजह से बड़े डैम और तालाबों में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। भोपाल के बड़े तालाब में 1659.60 फीट पानी भर गया है। वहीं, सीहोर के कोलार डैम में 1482.92 फीट पानी है। भोपाल के कलियासोत डैम, शहडोल के बाणसागर, खंडवा के ओंकारेश्वर, जबलपुर के बरगी, नर्मदापुरम के तवा डैम में भी 1 से 2 फीट तक पानी बढ़ा है।

19 जुलाई को यहां होगी तेज वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, देवास, अलीराजपुर, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में भारी बारिश होने की संभवना है। जबकि राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। इन जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की पूर्ण संभावना है।

20-21 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 19 जुलाई को सीहोर, देवास, खंडवा, हरदा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, सिवनी, पन्ना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, रायसेन, विदिशा, श्योपुर, बुरहानपुर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- MP CM Cabinet Meeting: मोहन सरकार का जनता को तोहफा, 1 साल में होगी 10 हजार पदों पर भर्ती; इनको मिलेगी महंगाई से राहत

ये भी पढ़ें- UPSC Document Issue: UPSC 2023 में सिलेक्ट‌ सांची‌ की दिव्या यादव की SC जाति पर सवाल,ASI पिता ने बंसल न्यूज को बताया सच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article