MP Monsoon Update: मानसून के लिए 5 दिन का इंतजार, आज भोपाल और इंदौर में बौछार, रीवा ग्वालियर में तपिश बरकरार

MP Monsoon Update: मानसून के आने से पहले एमपी में प्री मानसून एक्टिविटी जारी हैं. आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

MP Monsoon Update: मानसून के लिए 5 दिन का इंतजार, आज भोपाल और इंदौर में बौछार, रीवा ग्वालियर में तपिश बरकरार

MP Monsoon Update: एमपी में मानसून की एंट्री के लिए अब 5 दिन का इंतजार और करना है. अगले 5 दिन यानी 17 जून को मानसून प्रदेश में दस्तक देगा. फिलहाल मानसून माहराष्ट्र में आगे बढ़ रहा है. मानसून जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी तेज हो रही हैं. आज प्रदेश में कई हिस्सों में बौछारें पड़ने के आसार हैं. वहीं दूसरी तरफ भिंड,ग्वालियर, चंबल क्षेत्र में गर्मी बरकरार रहेगी.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800728760289055118

बीते 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में बीते दिन सबसे अधिक तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया. वातावरण शुष्क बना रहने के कारण अभी ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बौछारें पड़ीं. छिंदवाड़ा में 0.6 एवं सिवनी में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई.

मानसून कहां पहुंचा

दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon In Mp) के आने में अब हफ्ते भर से भी कम समय है. मंगलवार को मानसून महाराष्ट्र के अकोला और गुजरात के नोसारी में पहुंच गया. मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. इसके चलते प्री मानसून गतिविधियों से मौसम बदलना शुरू हो गया है. इसके साथ ही पांच मौसम प्रणालियों की वजह से हवाओं के साथ नमी आने से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं. कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ रही हैं.

ये मौसम प्रणाली सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार इस समय जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. वहीं उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. उत्तरी गुजरात एवं उससे लगे राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है. इस चक्रवात से लेकर नगालैंड तक एक द्रोणिका बनी हुई है.

आज कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग, रीवा क्षेत्र में आज गर्मी का असर देखा जा सकता है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फर्जी SI का भंडाफोड़: पुलिस वर्दी में वसूली करके भाग जाता था महाराष्ट्र, जानिए कैसे हत्थे चढ़ा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article