MP Weather Update: इन चार जिलों में बारिश का अलर्ट, कई शहरों के तापमान में गिरावट, जानें आज के मौसम का हाल

MP Weather Update 13 October: एमपी के मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडौरी में बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में बढ़ी ठंडक, 3 दिन में वापस लौट जाएगा मानसून।

MP Weather Update: इन चार जिलों में बारिश का अलर्ट, कई शहरों के तापमान में गिरावट, जानें आज के मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • मंडला-बालाघाट में बारिश का अलर्ट जारी

  • भोपाल-इंदौर की रातें हो रहीं ठंडी

  • 2-3 दिन में प्रदेश से वापस लौट जाएगा मानसून

MP Weather Update 13 October: मध्यप्रदेश में मानसून अब विदाई की ओर बढ़ चला है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी हिस्सों मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में सोमवार (13 अक्टूबर) को हल्की बारिश की संभावना है। अगले तीन दिन तक इन जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। दूसरी ओर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में रातें ठंडी हो रही हैं, जिससे मौसम में ठहराव और हल्की ठंडक महसूस हो रही है।

[caption id="" align="alignnone" width="1240"]publive-image हाल में प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड की आहत शुरू हो गई है।[/caption]

पूर्वी जिलों में तीन दिन तक हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा (light rain) का दौर जारी रहेगा। मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में फुहारें पड़ सकती हैं। वहीं जबलपुर, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया में भी नमी बनी रहने के कारण आंशिक वर्षा की संभावना जताई गई है।

विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अन्य हिस्सों में अब बारिश के लिए कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं है। यानी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम सूखा रहेगा और धीरे-धीरे मानसून पूरी तरह लौट जाएगा। अनुमान है कि 2 से 3 दिन में प्रदेश से मानसून की पूर्ण विदाई हो जाएगी।

40 से ज्यादा जिलों से मानसून विदा

अब तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल सहित 40 से अधिक जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है। इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश बंद है और हवा में नमी कम हो गई है।

ग्वालियर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा और रतलाम जैसे पश्चिमी जिलों से पहले ही मानसून पूरी तरह लौट चुका था। अब केवल पूर्वी जिलों में इसका असर बाकी है। विभाग का कहना है कि इन इलाकों से भी एक-दो दिनों में मानसून की विदाई की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पांच बड़े शहरों में बारिश का हाल

शहरअब तक हुई (इंच)औसतन होनी थी (इंच)कम / ज्यादा
भोपाल42.7237.655.07 ज्यादा
इंदौर36.3334.182.15 ज्यादा
जबलपुर46.0144.521.49 ज्यादा
ग्वालियर47.0128.4118.60 ज्यादा
उज्जैन33.7534.821.07 कम

तापमान में गिरावट, रातें हुईं ठंडी

प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान (temperature) सामान्य से नीचे आ गया है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रीवा और जबलपुर में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार रात इंदौर का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। भोपाल में रात का पारा 18 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.9 डिग्री और जबलपुर में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दिन के तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में यह 24.8 डिग्री तक नीचे आ गया, जबकि खजुराहो में 33.4 डिग्री, बड़वानी में 33.3 डिग्री, नरसिंहगढ़ में 32.1 डिग्री, रतलाम में 32.0 डिग्री और गुना में 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश के बड़े हिस्से में दिन और रात, दोनों में ठंडक का असर बढ़ने लगा है।

रात का तापमान

शहररात का तापमान (°C)टिप्पणी
इंदौर14.0सीजन का सबसे कम तापमान
भोपाल18.0सामान्य से 3-4°C कम
उज्जैन18.5सामान्य से कम
ग्वालियर18.9सामान्य से कम
जबलपुर21.0हल्की गिरावट

दिन का तापमान

शहरदिन का तापमान (°C)
पचमढ़ी24.8
खजुराहो33.4
बड़वानी33.3
नरसिंहगढ़32.1
रतलाम32.0
गुना31.7

ये भी पढ़ें- Bhopal Udit Pitai Death Case: DSP के साले की हत्या के आरोपी दोनों आरक्षकों को जेल भेजा, पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड

मानसून का चार महीने लंबा सफर

मध्यप्रदेश में मानसून ने इस साल 16 जून को दस्तक दी थी। यदि यह अगले तीन दिन तक बना रहता है, तो लगभग चार महीने तक सक्रिय रहेगा जो राज्य में एक लंबा मानसून पीरियड (monsoon period) माना जाएगा।

अब तक प्रदेश में औसतन 45.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य औसत 37.3 इंच होती है। यानी इस बार 122 प्रतिशत बारिश हो चुकी है, जो लक्ष्य से करीब 8 इंच अधिक है। पिछले साल पूरे मानसून सीजन में औसतन 44 इंच बारिश हुई थी। इस बार आंकड़े उस रिकॉर्ड को भी पार कर चुके हैं।

पूर्वी जिलों में अब भी बारिश का असर

प्रदेश के कुछ जिलों सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अभी भी नमी बनी हुई है। रविवार को बिजुरी में 27.2 मिमी, वेंकटनगर में 14.0 मिमी, कोतमा में 11.0 मिमी, माड़ा में 8.0 मिमी, बेनीबारी में 7.6 मिमी और डिंडौरी में 6.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इन जगहों पर नमी और हवा की दिशा (wind pattern) मानसून की विदाई को थोड़ी देर तक रोक सकती है, लेकिन मजबूत सिस्टम की अनुपस्थिति में जल्द ही मानसून का रुख वापस हो जाएगा।

रविवार को इन जिलों में हुई बारिश

जिला/स्थानदर्ज वर्षा (मिलीमीटर)
बिजुरी27.2
वेंकटनगर14.0
कोतमा11.0
माड़ा8.0
बेनीबारी7.6
डिंडौरी6.3

पश्चिमी और मध्य जिलों में सूखा मौसम

प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों जैसे ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों में मौसम अब पूरी तरह सूखा है। इन इलाकों में दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवा चल रही है। विभाग ने साफ किया कि आने वाले दिनों में यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है।

इंदौर और भोपाल में सुबह के समय हल्की ठंड और कोहरा (fog) महसूस होने लगा है। यह संकेत है कि अब प्रदेश धीरे-धीरे ठंड के मौसम (winter season) की ओर बढ़ रहा है।

[caption id="attachment_914043" align="alignnone" width="1351"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

MP Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड में एक्शन, जबलपुर के कटारिया फार्मा का लाइसेंस कैंसिल, बड़ी लापरवाही उजागर

मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड के बाद प्रशासन की अलग-अलग जिलों में कार्रवाई जारी है। छिंदवाड़ा और बैतूल में कफ सिरप पीने के बाद किडनी संक्रमण से अब तक 25 बच्चों की जान जा चुकी है। इस गंभीर मामले में अब जबलपुर के कटारिया फार्मास्यूटिकल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने फर्म का लाइसेंस रद्द कर दिया है। यहीं से कोल्ड्रिफ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article