हाइलाइट्स
-
एमपी के 49 जिलों में पहुंचा मानसून
-
आज ग्वालियर और भिंड-मुरैना में होगा एंटर
-
अगले 3 दिन तक बदला रहने वाला है मौसम
MP Monsoon 2024: मध्यप्रदेश के 49 जिलों में मानसून एंटर हो चुका है। आज यानी कि बुधवार को ग्वालियर और भिंड-मुरैना में (MP Monsoon 2024) एंट्री करेगा। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल भोपाल में हैवी बारिश हो सकती है।
MP में जमकर बरसेंगे बदरा: आज ग्वालियर में मानसून की एंट्री, यहां आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में मौसम के हाल#MPMonsoon #Monsoon #Monsoon2024 #Weather #WeatherUpdate
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/TO2DFkwbsA pic.twitter.com/hKesVdjYl3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 26, 2024
आपको बता दें कि एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ ट्रफ लाइन एक्टिव होने की वजह से आंधी-बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है। आज से अगले दिन 3 तक मौसम ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को खजुराहो, भोपाल, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सिवनी, उमरिया, बैतूल, शिवपुरी, शाजापुर, आगर-मालवा में बारिश हुई।
भोपाल में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
26 जून: तेज बारिश का अलर्ट, दिन और रात के तापमान में गिरावट भी हो सकती है।
27 जून: बारिश का अलर्ट, 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
28 और 29 जून: मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बदला रहा मौसम
मंगलवार को धार, रतलाम, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, खंडवा, रायसेन, सागर, गुना, राजगढ़, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिंगरौली, नीमच, मुरैना, अशोकनगर, भोपाल, सीहोर, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, शाजापुर, इंदौर, देवास, दमोह, डिंडोरी समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। रात में कहीं-कहीं आंधी-बारिश भी हुई।
ये शहर रहा सबसे गर्म
प्रदेश का सबसे गर्म निवाड़ी का पृथ्वीपुर शहर रहा। यहां दिन का तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही नौगांव, सीधी, सिंगरौली और बिजावर में पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
अगले 3 दिन बदला रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की एक्टिविटी की वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। इसके चलते अगले 3 दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। कहीं, बारिश तो कहीं आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
21 जून को 6 जिलों में पहुंचा मानसून
सबसे पहले मानसून बालाघाट, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलें में पहुंचा।
23 जून को 26 जिलों में पहुंचा
इसके बाद मानसून (MP Monsoon 2024)भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, विदिशा, रायसेन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, खंडवा, देवास, नर्मदापुरम, हरदा, दमोह, कटनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली में पहुंचा।
25 जून को 17 जिलों में पहुंचा
मंगलवार को मानसून (MP Monsoon 2024) आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना, सतना, मैहर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा और मऊगंज जिलों में एंटर हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: Indore Market Price: इंदौर मार्केट में सोना-चांदी हुए सस्ते, सोयाबीन तेल के दामों में भी आई गिरावट, जानें बाजार भाव