MP News: भोपाल में मॉक ड्रिल में घायल जवानों को देखने के लिए सीएम मोहन यादव पहुंचे बंसल हॉस्पिटल

MP News: भोपाल में मॉक ड्रिल में घायल जवानों को देखने के लिए सीएम पहुंचे बंसल हॉस्पिटल mp-mock-drill-sipahi-Ghayal-update-cm-mohan-yadav-bansal-hospital-visit-hindi-news-pds

MP-Bhopal-Mock-Drill-CM-Mohan-Yadav-Bansal-Hospital-Visit-Sunil-Bansal

MP-Bhopal-Mock-Drill-CM-Mohan-Yadav-Bansal-Hospital-Visit-Sunil-Bansal

हाइलाइट्स

  • मॉक ड्रिल के दौरान फटा ग्रेनेड
  • 2 जवान गंभीर रूप से घायल
  • सीएम मोहन यादव पहुंचे बंसल हॉस्पिटल

MP Mock Drill Update News:  भोपाल में पुलिस की मॉक ड्रिल में ग्रेनेड फटने से गंभीर रूप से घायल हुए SAF के 2 जवानों को देखने के लिए सीएम मोहन यादव बंसल अस्पताल पहुंचे हैं।

जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना है। डॉक्टरों से ट्रीटमेंट प्रोग्रेस की जानकारी ली। घायल जवानों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

परिजनों से की बात

[caption id="attachment_818597" align="alignnone" width="1040"]भोपाल में Mock Drill में घायल हुए जवान को देखने सीएम मोहन यादव बंसल हॉस्पिटल्स पहुंचे. यहाँ उन्होंने परिजनों से बात की.. भोपाल में Mock Drill में घायल हुए जवान को देखने सीएम मोहन यादव बंसल हॉस्पिटल्स पहुंचे. यहाँ उन्होंने परिजनों से बात की..[/caption]

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार की सुबह बंसल हॉस्पिटल पहुंचे और 25वीं बटालियन में मॉकड्रिल के दौरान घायल दो जवानों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी ली।

मॉक ड्रिल के दौरान फटा था ग्रेनेड

भोपाल में SAF की 25वीं बटालियन में एक ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ था। इसमें 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। हैड कॉन्स्टेबल विशाल सिंह और कॉन्स्टेबल संतोष कुमार बुरी तरह जख्मी हुए थे। दोनों को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सुरक्षा की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। हमले की आशंका को देखते हुए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल हो रही थी। प्रैक्टिस के दौरान ग्रेनेड फट गया।

[caption id="attachment_818609" align="alignnone" width="2560"]bhopal mock drill bhopal mock drill[/caption]

मामले की जांच के आदेश

PHQ ने इस हादसे को बड़ी गंभीरता से लिया है। इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद बटालियन में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें: दमोह में दिल दहला देने वाली वारदात: शिक्षक से 4 लाख की लूट, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article