CM डॉ. मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी: इन 21 जिलों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

MP Mobile Medical Unit: CM डॉ. मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी: इन 21 जिलों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

CM डॉ. मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी: इन 21 जिलों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

MP Mobile Medical Unit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से 21 जिलों के लिए 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल ‘प्रधानमंत्री जनमन योजना’ के अंतर्गत प्रदेश के दूरदराज और पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित थे।

3 लाख की आबादी को होगा फायदा

इस योजना के तहत 87 विकासखंड के 1268 गांवों की लगभग 3.12 लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनकी वजह से हमारी पिछड़ी जनजातियों और आदिवासी क्षेत्रों के लिए यह विशेष सौगात मिल पाई है।" उन्होंने यह भी कहा, "हर मेडिकल वैन में सभी जरूरी चिकित्सा उपकरण और दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। यह योजना प्रदेश के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। मैं इस पहल के लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं।"

ग्रामीणों को मिलेंगी मुफ्त सुविधा

GPS से लैस हाई-टेक मोबाइल मेडिकल यूनिट में उन्नत उपकरण जैसे सक्शन मशीन, कान की जांच के लिए ऑटोस्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल होंगे। प्रत्येक यूनिट में एक डॉक्टर और चार सहायक मौजूद रहेंगे। ये यूनिट हर महीने 24 दिन तक गांवों का दौरा करेंगी और ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें: Bhopal News: बीजेपी जिलाध्यक्ष के नामों का जल्द ही ऐलान, आज देर रात या कल आएगी सूची

इन जिलों को होगा लाभ

इस योजना के तहत 21 जिलों के निवासी लाभान्वित होंगे, जिनमें अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडौरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: राम की एक और नगरी का होगा कायाकल्प: चित्रकूट में 80 एकड़ में बनेगा रामायण पार्क, भगवान राम की विशाल मूर्ति लगेगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article