Gwalior News: ग्वालियर में नरेंद्र शिवाजी पटेल के एक्शन पर उमंग सिंघार का हमला, बोले- क्या यही है जनसेवा

MP Ministers Controversy: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एक नए विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाने की टेबल न मिलने पर संचालक के साथ मारपीट की। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री पर तीखा हमला किया है।

MP Ministers Controversy

हाइलाइट्स

  • मंत्री नरेंद्र शिवाजी ग्वालियर में एक रेस्टॉरेंट में निरीक्षण के लिए पहुंचे
  • अव्यवस्थाएं देख मंत्री ने जताई नाराजी, दी हिदायत
  • घटना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री पर हमला बोला है

Gwalior News: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाने की टेबल न मिलने पर संचालक से नाराजगी जताई। इसके अलावा, उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों को बुलाकर तुरंत खाने के सैंपल लेने के लिए कहा। इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री पर तीखा हमला किया है। वहीं मंत्री पटेल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

[caption id="attachment_809502" align="alignnone" width="890"]publive-image ग्वालियर में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के सामने हाथ जोड़कर निवेदन करता रेस्टॉरेंट का कर्मचारी।[/caption]

उमंग सिंघार ने मंत्री पर साधा निशाना

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1919243756311605706

उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "किसान खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहता है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं, जब एक मंत्रीजी को होटल में टेबल नहीं मिली, तो पूरा प्रशासन हरकत में आ गया, होटल के मालिक से विवाद किया गया। फूड सेफ्टी अफसर भी बुला लिए गए। क्या यही है 'जन सेवा'? भाजपा के मंत्री को जन समस्याएं दिखाई ही नहीं देतीं।"

मंत्री पटेल ने आरोपों को किया खारिज

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पर आरोप है कि वे रविवार, 4 मई की रात सिटी सेंटर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। जब वहां  जगह नहीं मिली, तो उन्होंने नाराजी जताई और फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर सैंपलिंग करने के आदेश किए। हालांकि, मंत्री ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि ये सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने बताया कि वह ग्वालियर में निरीक्षण कर रहे थे और अस्पतालों से लेकर अन्य जगहों की जांच करवा रहे थे, इसलिए वह वहां रूटीन सैंपलिंग के लिए गए थे।

ये भी पढ़ें:  Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट, खरीदने का सही समय? जानिए आज के ताज़ा रेट

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की रेस्टॉरेंट के अंदर की कुछ तस्वीरें

[caption id="attachment_809507" align="alignnone" width="890"]publive-image रेस्टॉरेंट में शेफ को कुछ कहते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल।[/caption]

[caption id="attachment_809508" align="alignnone" width="891"]publive-image मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ग्वालियर स्थित रेस्टॉरेंट में।[/caption]

[caption id="attachment_809509" align="alignnone" width="894"]publive-image मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रेस्टॉरेंट में निर्देश देते हुए।[/caption]

MP में आज से डॉक्टरों की हड़ताल:DME पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को लेकर विरोध, मेडिकल कॉलेजों में इलाज पर होगा असर

MP Doctores Strike

MP Doctores Strike: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सोमवार, 5 मई से डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। एमपी डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) के पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति से नाराज डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने रविवार को बैठक कर 5 मई से प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article