Bhopal: विश्वास सांरग की धमकी- 'अगर OTT प्लेटफॉर्म से नहीं हटाई गई तांडव वेब सीरीज तो अमेजन शॉपिंग का करेंगे बहिष्कार'

Bhopal: विश्वास सांरग की धमकी- 'अगर OTT प्लेटफॉर्म से नहीं हटाई गई तांडव वेब सीरीज तो अमेजन शॉपिंग का करेंगे बहिष्कार',MP Minister Vishwas Sarang warns if Tandav web series is not removed from OTT Platform will boycott Amazon shopping

Bhopal: विश्वास सांरग की धमकी- 'अगर OTT प्लेटफॉर्म से नहीं हटाई गई तांडव वेब सीरीज तो अमेजन शॉपिंग का करेंगे बहिष्कार'

भोपाल: अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज़ तांडव (Tandav Web series) को लेकर सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी के कई नेताओं का आरोप है कि, इस वेब सीरीज़ में हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इसी बीच मध्य प्रदेश में तांडव को लेकर OTT प्लेटफॉर्म फिर से विवादों में आ गया है। प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने OTT प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने की मांग की है।

इतना ही नहीं विश्वास सांरग की अमेजन को खुली चेतावनी भी दी है कि, अगर तांडव वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया गया तो अमेजन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा।विश्वास सांरग ने कहा, तांडव सीरीज़ में बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है इसे लेकर अमेज़न के CEO को सूचित किया है कि इस सीरीज़ को अपने प्लेटफ़ार्म से तत्काल प्रभाव से हटाएं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी इस पर सेंसरशिप को लेकर पत्र लिखा है।

विश्वास सांरग ने ट्विटर पर लिखा, 'Amazon Prime Video पर चल रही वेब सीरीज़ "तांडव" को हटाने के लिए सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) और Amazon India को पत्र लिखा है। अमेज़न को चेतावनी भी दी है कि, अगर तत्काल उसने अपने ओटीटी प्लेटफ़ार्म से "तांडव" को नहीं हटाया तो अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा।'

विश्वास सांरग ने कहा, 'हिन्दू देवता शिवजी के चेहरे पर क्रॉस बनाना, हिन्दू आस्था के साथ मजाकिया व्यवहार है। ऐसे सीरिज़ के बैन की मांग करता हूं। ऐसे फिल्म निर्माता के सोच पर हमको हमला करना होगा ताकि फिर से कोई ये गलती ना कर सके।'

publive-image

विश्वास सांरग ने कहा, 'हिन्दू देवता शिवजी के चेहरे पर क्रॉस बनाना, हिन्दू आस्था के साथ मजाकिया व्यवहार है। ऐसे सीरिज़ के बैन की मांग करता हूं। ऐसे फिल्म निर्माता के सोच पर हमको हमला करना होगा ताकि फिर से कोई ये गलती ना कर सके।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article