MP Minister Narottam Mishra:विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP, स्कूल प्रबंधन नहीं कर पाएंगे मनमानी!

MP Minister Narottam Mishra attack in kamal nath, एक दिन पहले मुस्लिम समुदाय के बीच में चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि "पूरे देश का माहौल आप लोग देख रहे हैं. देशभर में दंगे-फसाद हो रहे हैं.

सुशासन के लिये उत्कृष्ट रोडमेप तैयार होगा: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा की। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Minister Narottam Mishra) बोले कहा, आज पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई प्रदेश की जनता को भी ह्रदय से प्रणाम।

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ...
गृहमंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, यह यात्रा संकल्प और परिश्रम के साथ विचारधारा को विस्तारित की यात्रा रही है।

[caption id="attachment_38498" align="alignnone" width="937"]MP Minister Narottam Mishra MP Minister Narottam Mishra[/caption]

इसलिए पार्टी इस मुकाम पर है..
नरेंद्र मोदी , अमित शाह,जेपी नड्डा जी ने विचारधारा के विस्तार के साथ ही भारत के भविष्य निर्माण की कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए अथक परिश्रम किया है इसलिए पार्टी इस मुकाम पर है...

परंपरा सी बनती जा रही है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोजा इफ्तार में दिए बयान की भारतीय जनता पार्टी देश भर में दंगे फसाद कर रही पर आप सभी छिंदवाड़ा संभाले और मुझे प्रदेश संभालने दें पर गृहमंत्री ने कहा कि रोजेदारों के बीच में बैठकर विशमन करना, भय पैदा करना ,अलगाव पैदा करना यह कांग्रेस की परंपरा सी बनती जा रही है...

[caption id="attachment_38462" align="alignnone" width="876"]MP Minister Narottam Mishra MP Minister Narottam Mishra[/caption]

आप देश तो एक रहने दो...
दंगे फसाद की बात क्यों करनी थी पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में... विभाजन की राजनीति कांग्रेस चुनाव के समय अल्पसंख्यकों के बीच में करती हैं... कमलनाथ जी कांग्रेस तो एक नहीं रख पाया आप देश तो एक रहने दो...

सद्भावना बिगड़ने की कोशिश करते हो
आप कभी भी इस तरह का बयान दे देते हो बयान सुनना है तो कल अब्दुल कादरी जी का सुनो जिन्होंने मोदी जी की तारीफ की गुलाम नबी जी का बयान सुनो. आप हमेशा से सद्भावना बिगड़ने की कोशिश करते हो...

ये कहा था कमलनाथ ने
एक दिन पहले मुस्लिम समुदाय के बीच में चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि "पूरे देश का माहौल आप लोग देख रहे हैं. देशभर में दंगे-फसाद हो रहे हैं. यह लोग देश को बर्बाद करके ही छोड़ेंगेए साथ ही उन्होंने कहा कि "छिंदवाड़ा आपको संभालना है मैं प्रदेश संभालूंगा, सभी लोग देख रहे हैं कि देश में कितने दंगे फसाद हो रहे हैं, ये लोग देश को बर्बाद करके छोड़ेंगे, लेकिन आपको उत्तेजित नहीं होना है

kamal nath

अलग से कानून नहीं हो सकता...
विपक्षी दलों के ईडी सीबीआई को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने पर गृहमंत्री बोले कहा इससे इन सब लोगों को समझ जाना चाहिए सीबीआई और ईडी पर जो लोग आरोप लगाते हैं सुप्रीम कोर्ट जाकर भी उन्होंने यह देख लिया एक परिवार के लिए एक व्यक्ति के लिए अलग से कानून नहीं हो सकता...

सीबीआई के बारे में भ्रम फैलाते हैं
गृहमंत्री ने कहामोदी जी कहते भी है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयाग, सबका विश्वास,लेकिन आप सब अलगाव की बिखराव की भय की राजनीति करते हो इसलिए डी सीबीआई के बारे में भ्रम फैलाते हैं...

मैं इस फैसले को सही मानता हूं.
गृहमंत्री ने कहा इंदौर में स्कूल संचालक और किताब, यूनिफॉर्म विक्रेताओं की सांठगांठ और गठबंधन को तोड़ने के लिए के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं इस फैसले को सही मानता हूं...

3 पुस्तकें हैं तो 6 क्यों लें
बच्चे स्कूल में जाते हैं और उनको कह दिया जाता है कि इस दुकान से आप पुस्तके लें,उस दुकान पर जाते तो 5- 6 पुस्तिका देता है पहले से 3 पुस्तकें हैं तो 6 क्यों लें, लेनी पड़ती...

अकारण के खर्चे
ड्रेस हर साल बदल जाती है पहले ड्रेस ना बदली जाए यह भी उस आदेश में लिखा गया... अकारण के बंधन और अकारण के नियम अकारण के खर्चे को रोकने के लिए तरीके के आदेश निकाला गया है...

Narottam Mishra

व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
आज हनुमान जयंती पर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था पर बोले गृहमंत्री आज हनुमान जी के चरणों में नमन... सेंट्रल की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए जहां-जहां प्रदेश के अंदर कार्यक्रम श्री हनुमान जी के होने वाले वहां पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है..

यह सब बनावटी कार्यक्रम
आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ होने पर गृहमंत्री बोले कहा ,इनके यह सब बनावटी कार्यक्रम है यहां हनुमान चालीसा करा रहे हैं वहां पर रोज ईफ्तार में जा रहे हैं... फिर वहां जाकर जो है जहर उगल रहे हैं...

अब जनता समझने लगी है...
गृहमंत्री ने कहा कि मैंने आज उनके एक नेता के ट्वीट देखें एक हनुमान जयंती पर था बाकी सब सांप्रदायिकता को बढ़ा रहे थे... यह कांग्रेस की जो दो मुखी नीति है अब जनता समझने लगी है...

अंबेडकर महाकुंभ'
16 अप्रैल को ग्वालियर में 'अंबेडकर महाकुंभ' के नाम से हो रहे अयोजन पर गृह मंत्री ने कहा, 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है 16 अप्रैल को ग्वालियर में 'अंबेडकर महाकुंभ' के नाम से बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।

बड़ा समागम करने वाले हैं...
इस कार्यकेम में प्रदेश के मुख्यमंत्री ,अध्यक्ष , केंद्रीय मंत्री गण राज्य के मंत्री गण सभी उसने बड़ी संख्या में भाग लेंगे.योजना को अंतिम चरण तक पहुंचाने के लिए सरकार की बात को अंतिम तक ले जाने के लिए बड़ा समागम करने वाले हैं..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article