MP NEWS : कमलनाथ के विधायक गोविंद सिंह ने दिया समिति से इस्तीफा

MP NEWS : कमलनाथ के विधायक गोविंद सिंह ने दिया समिति से इस्तीफा mp-minister-govind-singh-resigned-from-the-committee-vkj

MP NEWS : कमलनाथ के विधायक गोविंद सिंह ने दिया समिति से इस्तीफा

मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समिति से इस्तीफा दे दिया है। डॉ गोविंद सिंह ने पुरस्कार वितरण समारोह के आमंत्रण पत्र में नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं होने से नाराज होकर इस्तीफा दिया हैं।

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने पुरस्कार वितरण समारोह के आमंत्रण पत्र में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का नाम नहीं होने के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है।

publive-image

कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने अपना इस्तीफा प्रमुख सचिव को भेजा है। गोविंद सिंह ने अपने इस्तीफा में कहा है कि संसदीय उत्कृष्ता पुरस्कार वितरण समारोह के आमंत्रण पत्र में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का नाम नहीं दिया गया है। जबकि विगत 30 वर्षो के राजनैतिक जीवन के अनुभव के आधार पर में स्पष्ट करना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश विधानसभा के किसी भी सार्वजनिक आयोजनों के आमंत्रण पत्रों में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रमुखता से अंकित रहता है। विधानसभा भवन के निर्माण के भूमिपूजन-शिलान्यास ओर लोकार्पण आदि के शिलालेखों में नेता प्रतिपक्ष का नाम अंकित किया जाता है लेकिन संसदीय उत्कृष्टा पुरस्कार वितरण कार्याक्रम के आमंत्रण पत्र पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का नाम अंकित नहीं किया गया जो संसदीय परम्पराओं के अनुसार नेता प्रतिपक्ष का अपमान है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article