MP News: मंत्रियों पर शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाने वाला गिरफ्तार, मंत्री बोले-छवि बिगाड़ी तो पुलिस पीटेगी

MP Minister Controversy: मप्र के राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने फेसबुक लाइव में चेतावनी दी- जो बिना तथ्य के आरोप लगाएगा, पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी। यूट्यूबर केस से जुड़ा मामला।

MP Minister Controversy

MP Minister Controversy

हाइलाइट्स

  • मंत्री लोधी बोले– छवि बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई
  • यूट्यूबर की गिरफ्तारी पर मचा राजनीतिक विवाद
  • यूट्यूबर ने दो मंत्रियों पर लगाए गंभीर आरोप

MP Minister Controversy: मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों पर शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रविवार सुबह पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेद्र सिंह लोधी ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि जो लोग बिना किसी तथ्य के छवि बिगाड़ेगा तो पुलिस उसे उठाएगी भी और पीटेगी भी। गलत करने वालों पर कार्रवाई तय है। मंत्री के बयान के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है।

[caption id="attachment_924821" align="alignnone" width="744"]publive-image मप्र के राज्य मंत्री धर्मेद्र सिंह लोधी।[/caption]

इन मंत्रियों पर लगाया आरोप

यह मामला दमोह जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है, यहां दो दिन पहले संग्रामपुर गांव में शराबबंदी को लेकर हुए एक कार्यक्रम में एक यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर ने मंत्री धर्मेंद्र लोधी और पशुपालन मंत्री लखन राठौर पर शराब माफिया से जुड़े होने के आरोप लगवाए थे।

पुलिस ने यूट्यूबर को किया गिरफ्तार

इसके बाद मंत्री के निर्देश पर जबेरा पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ धारा 326-3, 356-3, 3-5 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। हालांकि मेडिकल जांच में किसी प्रकार की चोट नहीं पाई गई। बाद में यूट्यूबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री पर गलत कार्रवाई कराने का आरोप लगाया।

[caption id="attachment_924822" align="alignnone" width="760"]publive-image यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए है।[/caption]

मंत्र लोधी ने यह कहा

फेसबुक लाइव में मंत्री लोधी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बयान का आशय पत्रकारों से नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स और यूट्यूबर्स से था, जो अपमानजनक आरोप लगाते हैं।

साथ ही, मंत्री ने भगवती मानव कल्याण संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संगठन नशा मुक्ति के नाम पर राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा कार्यकर्ता खुद क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे।

ये भी पढ़ें:  MP News: बालाघाट में ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान पर बवाल, पूर्व विधायक की एसपी से सड़क पर बहस

MP Minister Fake Letter:एमपी के मंत्री का फर्जी लेटरहेड का खुलासा, ट्रांसफर आदेश का 40 हजार में सौदा, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

MP Minister Fake Letter

MP Cabinet Minister Fake Transfer Letter: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के नाम बने एक फर्जी लेटर हेड तैयार करने के मामले में छिंदवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article