MP Metro Rail Vacancy : भोपाल मेट्रो में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

MP Metro Rail Vacancy : भोपाल मेट्रो में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, Jobs in Madhya Pradesh Metro, how to apply

MP Metro Rail Vacancy : भोपाल मेट्रो में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

mp metro rail vacancy

भोपाल।मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उद्यम) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगा है। 10 मार्च 2023 को जारी किए गए विज्ञापन संख्या 1606/HRD/MPMRCL-026/2023 भोपाल, में भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। यहां आपको बता दें कि मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL), सरकार का एक संयुक्त उद्यम भारत और मध्य प्रदेश सरकार भोपाल मेट्रो रेल परियोजना और इंदौर को लागू कर रही है, जिसके लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

bhopal metro job vacancy

मेट्रो में नौकरी

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पद की संख्या – 01 है। जिसके अनुभव की बात करें तो उम्मीदवार के लिए रेलवे में कार्यरत होना चाहिए या राज्य या केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत होना चाहिए। इसके साथ ही पूर्णकालिक स्नातक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों के लिए मेट्रो में कार्यरत, रेल / रेलवे पीएसयू / अन्य पीएसयू/अन्य प्रतिष्ठित उद्योग के साथ ही पूर्णकालिक एमकॉम या एमबीए / पीजीडीएम (वित्त) या सीए या एक आईसीडब्ल्यूए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए।

bhopal metro vacancy
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जारी नोटिफिकेशन जरूर देख लें। -

file:///C:/Users/Administrator/Desktop/Recruitment_Notification-GM_(Finance)_0001.pdf

indore metro job vacancy
यह मिलेगी सैलेरी

नियुक्ति शुरू में 3 साल के लिए होगी जो कि संगठन के मानक नियमों और शर्तों पर 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 5 वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु में जो भी पहले हो, बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस पद के लिए लागू वेतनमान और ग्रेड 120,000- 280,000 तक दिया जाएगा। अधिकतम आयु सीमा – 57 वर्ष होनी चाहिए। योग्यता के बाद न्यूनतम 18 वर्ष का अनुभव जरूरी है। चयन के बाद उम्मीदवारों को किसी भी परियोजना में तैनात किए जाने की संभावना है।

indore metro job vacancy

ऐसे करें आवेदन

MP Metro vacancy

उपरोक्त पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं वे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देखर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited की वेबसाइट http://www.mpmetrorail.com/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। या फिर इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं। - file:///C:/Users/Administrator/Desktop/Recruitment_Notification-GM_(Finance)_0001.pdf

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article