MP के युवक से गुजरात में मारपीट: चाकू की नोंक पर थप्पड़ मारे और तलवे चटवाए, वीडियो वायरल

MP men assaulted in Gujarat: मध्यप्रदेश के सीधी के युवक के साथ गुजरात में मारपीट की गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। भोला नाम का शख्स युवक को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है।

MP men assaulted in Gujarat video viral hindi news

हाइलाइट्स

  • MP के युवक से गुजरात में मारपीट
  • चाकू की नोंक पर पिटाई
  • तलवे चाटने पर किया मजबूर

MP men assaulted in Gujarat: सीधी के रहने वाले एक युवक के साथ गुजरात में मारपीट हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एक शख्स युवक को पीटता नजर आ रहा है। चाकू की नोंक पर उसे धमकी दी गई और तलवे चटवाए गए। युवक मध्यप्रदेश से गुजरात मजदूरी करने गया था।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1986073523992093167

मारपीट के बाद युवक लापता

युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उसका फोन बंद हो गया और युवक लापता हो गया। युवक के पिता गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे युवक के परिवार ने बहरी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राजेश पांडेय को आवेदन दिया और मदद की गुहार लगाई।

भोला नाम के शख्स ने पीटा

वीडियो में भोला नाम का शख्स युवक को पीटता नजर आ रहा है। पहला वीडियो 4 नवंबर की रात उसके वॉट्सएप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ। परिजन का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उससे कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है।

दूसरे वीडियो में तलवे चटवाए

दूसरे वीडियो में युवक बैठा हुआ दिख रहा है। शख्स युवक से अपने तलवे चाटने को कहता है। युवक उसके कहने पर अपनी जीभ से तलवे चाटता है। इस दौरान आरोपी गाली-गलौज भी करता है। वीडियो में युवक का चेहरा भी सूजा हुआ दिख रहा है।

पुलिस ने दिया मदद का आश्वासन

थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि परिवार की शिकायत और वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि संबंधित वीडियो दूसरे राज्य (गुजरात) का प्रतीत होता है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article