एमपी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की नई पहल: हिंदी माध्यम से परीक्षा में टॉप करने वालों को दी जाएगी मातृभाषा रत्न की उपाधि

Medical Exams In Hindi: मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने मेडिकल और डेंटल के छात्रों के लिए एक नई पहल शुरू की है।

Medical Exams In Hindi_MP Medical Science University

Medical Exams In Hindi: मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने मेडिकल और डेंटल के छात्रों के लिए एक नई पहल शुरू की है, ताकि वे अपनी मातृभाषा हिंदी में पढ़ाई कर परीक्षा दे सकें। अब जो छात्र मेडिकल और डेंटल संकाय में हिंदी माध्यम से परीक्षा में टॉप करेंगे, उन्हें ‘मातृभाषा रत्न’ की उपाधि और नकद पुरस्कार भी मिलेगा। यह योजना सत्र 2025-26 से लागू होगी।

हिंदी माध्यम में टॉप करने वालों को मिलेगा बड़ा पुरस्कार

इस योजना के तहत यदि कोई छात्र सम्पूर्ण स्नातक पाठ्यक्रम में हिंदी में टॉप करता है, तो उसे दो लाख रुपए नकद पुरस्कार मिलेगा। वहीं, हर वर्ष हिंदी माध्यम से टॉप करने वाले छात्रों को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इससे छात्रों में हिंदी माध्यम को अपनाने और उसे आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।

समिति ने किया हिंदी को प्रोत्साहित करने का निर्णय

इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय ने एक उच्चस्तरीय समिति भी गठित की है, जिसकी अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल कर रहे हैं। समिति का मकसद मेडिकल शिक्षा में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देना और छात्रों के लिए सुविधाजनक माहौल तैयार करना है।

मातृभाषा में पढ़ाई का महत्व

डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा से छात्र बेहतर समझ पाते हैं और मेडिकल शिक्षा में भी उनकी दक्षता बढ़ती है। इसके अलावा, यह कदम देश के उन छात्रों के लिए भी मददगार होगा, जो अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई करने में कठिनाई महसूस करते हैं।

मेडिकल शिक्षा में बदलाव की उम्मीद

यह नई पहल मेडिकल शिक्षा में हिंदी भाषा की भागीदारी को मजबूत करेगी और छात्रों को अपने मूल भाषा में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देगी। इससे हिंदी भाषा को मेडिकल क्षेत्र में भी अधिक मान्यता और महत्व मिलेगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP PWD Transfer List: मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग में तबादले, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

MP PWD Transfer Full List 2025

MP PWD Transfer Full List 2025 : मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए विभाग के 19 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले और नवीन पदस्थापना की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article