Advertisment

MP Medical Colleges List: एमपी के छात्रों के लिए खुशखबरी, इतने अगस्त को जारी होगी मेरिट लिस्ट, कॉलेज चुनने के लिए मिलेंगे 5 दिन

MP Medical Colleges List: प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कालेजों में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने सीटों का विवरण जारी कर दिया है।

author-image
Kalpana Madhu
MP Medical Colleges List

MP Medical Colleges List

MP Medical Colleges List: प्रदेश के निजी और शासकीय मेडिकल और डेंटल कालेजों (Private and government medical and dental colleges) में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (Directorate of Medical Education) ने सीटों का विवरण जारी कर दिया है। प्रदेश में पहली बार सर्वाधिक 30 मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग हो रही है।

Advertisment

इतनी है प्रदेश में टोटल सीटों की संख्या

दरअसल एमपी के निजी और शासकीय मेडिकल के साथ डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा संचनालय ने सीटों का विवरण जारी कर दिया है।

इस साल एक निजी और तीन शासकीय मेडिकल कॉलेज में इजाफा हुआ है। 13 निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 2450 सीट है। 17 शासकीय मेडिकल कॉलेज में 2425 सीट है।

29 अगस्त को सीटों का आवंटन होगा। इसके बाद 07 सितंबर को पहली प्रवेश सूची जारी होगी।

Advertisment

ऐसे बंटती हैं सीटें

प्रदेश में कुल 17 सरकारी कॉलेज हैं, जिनमें कुल 2488 सीटें है, इनमें से 370 ऑल इंडिया कोटा, 29 जीओआई कोटा है. एमपी के छात्रों के लिए 2089 सीटें हैं, जबकि जीएस/पीडब्ल्यू/कोटा 334 और ओपन टू ऑल 1755 सीटें हैं.

इसी तरह निजी कॉलेजों की संख्या 13 है, इनमें कुल सीटें 2450 हैं, एनआरआई कोटा 374, मध्य प्रदेश के लिए 2076 सीटें, जीएस/पीडब्लयू/कोटा 208 और ओपन टू ऑल सीटें 1868 हैं.

नए मेडिकल कॉलेजों की मिलेगी सौगात

पिछले दिनों ही सिवनी, मंदसौर और नीमच में सीटें मिली हैं। इसके बाद प्रदेश में अब 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। इनमें एमबीबीएस सीटों की संख्या 2425 हो गई हैं।

Advertisment

वहीं प्रदेश में स्नातकोत्तर (एमडी-एमएस) की 1262 सीटें हैं। मोहन सरकार अगले वर्ष पांच मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने की तैयारी है।

बीडीएस कॉलेजों में भी मिलेगा दाखिला

मध्य प्रदेश में 13 निजी डेंटल कॉलेज भी हैं. होने वाली काउंसलिंग में एमबीबीएस के साथ बीडीएस में भी दाखिला दिया जाएगा. प्रदेश में 13 निजी डेंटल कॉलेज, जिसमें कुल बीडीएस की 1220 सीटें हैं. इनमें अन्य कोटा हटाने के बाद सामान्य 1067 सीटें बचेंगी.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri Bharti: इस राज्य में कॉन्स्टेबल के 5666 पदों पर निकली वैकेंसी, बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने भी निकाली वैकेंसी

Advertisment

IRCTC Sikkim Tour Package: मात्र इतने में सिक्किम टूर का बनायें प्लान, ब्रेकफास्ट के साथ हर रात ठहरने के लिए होटल की भी सुविधा

MP Medical Colleges List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें