Advertisment

MP के किसान ध्यान दें: खेत में नरवाई जलाई तो नहीं मिलेंगे सम्मान निधि के 6 हजार, MSP पर फसल भी नहीं खरीदेगी सरकार

MP Narwai kisan samman nidhi: मध्यप्रदेश सरकार ने खेतों में नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है। सीएम मोहन यादव ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
mp me narwai jalane wale kisano par action pm kisan samman nidhi msp cm mohan yadav

हाइलाइट्स

  • MP में नरवाई जलाने पर बड़ा एक्शन
  • नरवाई जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि
  • नरवाई जलाई तो MSP पर फसल नहीं खरीदेगी सरकार
Advertisment

MP Narwai kisan samman nidhi: मध्यप्रदेश में अब खेतों में नरवाई जलाने वाले किसानों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। नरवाई जलाने वाले किसानों को पीएम किसान निधि के 6 हजार रुपये नहीं दिए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार MSP पर ऐसे किसानों की फसल नहीं खरीदेगी। गुरुवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम मोहन यादव ने ये बड़ा फैसला लिया है। 1 मई से ये फैसला पूरे मध्यप्रदेश में लागू होगा।

[caption id="attachment_802425" align="alignnone" width="1010"]MP Narwai kisan samman nidhi राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए सीएम मोहन यादव[/caption]

नरवाई जलाने से पर्यावरण को नुकसान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि आधारित राज्य है। फसल कटाई के बाद खेतों में नरवाई जलाने के मामलों में बढ़ोतरी होने से वायु प्रदूषण सहित कई प्रकार से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। खेत में आग लगाने से जमीन में उपलब्ध पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और जमीन की उर्वरक क्षमता में भी गिरावट आती है। राज्य सरकार पहले ही नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगा चुकी है। पर्यावरण, मृदा संरक्षण और जमीन की उत्पादकता बनाए रखने के मद्देनजर राज्य सरकार अब यह निर्णय ले रही है, जो 1 मई से लागू होगा।

Advertisment

किसानों पर जुर्माना, FIR भी होगी

[caption id="attachment_802427" align="alignnone" width="611"]MP parali jalane par jurmana MP में पराली जलाने पर जुर्माना[/caption]

मध्यप्रदेश सरकार पराली जलाने को लेकर बेहद सख्त रुख अपना रही है। भोपाल में इस सीजन में एक साथ 4 किसानों पर 37 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।

बैठक में सीएम मोहन के निर्देश

सीएम मोहन ने राजस्व विभाग की बैठक में कहा कि सरकारी जमीनों, कुएं-बावड़ी, तालाबों और गांवों में सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती से विशेष अभियान चलाएं। जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी जल संग्रहण स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए राजस्व अधिकारी अपनी भूमिका निभाएं। सीएम मोहन ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी अमृत सरोवर, तालाब, बांध, नहर और अन्य जल संरचनाओं को राजस्व रिकॉर्ड में जरूर दर्ज करें और नहर, कुएं और बावड़ी जैसी जल संरचनाओं को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करें।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: ED कोर्ट का बड़ा फैसला: RTO घोटाले में आरोपी सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका की खारिज, ईडी ने जताया ये खतरा

'नामांतरण बंटवारे के काम समय सीमा में निपटाएं'

राजस्व विभाग की बैठक में बताया गया कि साइबर तहसील 3.0 में भी 26 जनवरी 2025 तक नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा, तरमीम और सीमांकन के 7 लाख प्रकरण दर्ज हुए हैं। पहले 2 चरणों में 80 लाख से ज्यादा मामलों का निपटारा किया गया है। सीएम मोहन ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा संशोधन जैसे राजस्व संबंधी कामों की पेंडेंसी जल्द ही खत्म करें।

कॉलेज की छात्राओं को प्यार में फंसाकर किया गैंगरेप: Video बनाकर करते थे ब्लैकमेल, भोपाल में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल

Advertisment

Bhopal College Sex Scandal: राजधानी भोपाल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसकी तुलना सन् 1992 के अजमेर कांड से की जा रही है। मामला (Bhopal College Sex Scandal) शहर के BHEL इलाके के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज से जुड़ा हुआ है, जहां के तीन पूर्व छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर एक गैंग बनाया और सुनियोजित तरीके से कई छात्राओं को अपने जाल में फंसाया। पहले एक लड़की को प्यार में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद उसी वीडियो का डर दिखाकर उस लड़की की दोस्त को भी बुलवाया और उसके साथ भी वही दरिंदगी दोहराई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Pm kisan samman nidhi CM Mohan Yadav MP Narwai MP Narwai farmer action on MP farmers MP farmer MSP MP Narwai Fine mp me narwai jalane wale kisano par action MP Narwai kisan samman nidhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें