MP Bedsheet Mattress Scam: मऊगंज में घोटाला ! इलेक्ट्रिक शॉप से किराए पर लिए गद्दे-चादर, बिल बनाया ₹10 लाख

MP Bedsheet Mattress Scam 2025: मध्य प्रदेश के शहडोल में ऑयल पेंट और ड्राय फ्रूट घोटाले के बाद मऊगंज से एक और चौकाने वाला घोटाला सामने आया है। जिसमें सिर्फ 40 मिनट के कार्यक्रम के लिए गद्दा-चादर का किराया 10 लाख रुपए है।

Mauganj Mattress Sheet scam

Mauganj Mattress Sheet scam

MP Bedsheet Mattress Scam 2025: मध्य प्रदेश के शहडोल में ऑयल पेंट और ड्राय फ्रूट घोटाले के बाद मऊगंज से एक और चौकाने वाला घोटाला सामने आया है। जिसमें सिर्फ 40 मिनट के कार्यक्रम के लिए गद्दा-चादर का किराया 10 लाख रुपए है। गद्दा-चादर का बिल इलेक्ट्रिक दुकान का लगाया गया है।

दरअसल, गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत यह कार्यक्रम 17 अप्रैल, 2025 को मऊगंज जिले के खैरा गांव में आयोजित किया गया था। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम शामिल हुए थे। जनपद पंचायत मऊगंज से इस कार्यक्रम के खर्च के ₹10 लाख प्रदीप इंटरप्राइजेज से निकाली। यहां बल्ब समेत अन्य इलेक्ट्रिक सामान बेचे जाते हैं।

प्रति गद्दा ₹30, चादर ₹35 रेट

इस कार्यक्रम में खर्च के नाम पर मऊगंज जनपद पंचायत से निकाले बिलों के मुताबिक, किराना, मिठाई, टेंट, लाइट और नाश्ता समेत सभी सेवाएं प्रदीप इंटरप्राइजेज से ली गईं। प्रति गद्दा ₹30 और चादर ₹35 के रेट से किराए पर लेना बताया।

लेखापाल ने खोली CEO की पोल

इस घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ, जब जनपद पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रामकुशल मिश्रा पर एक लेखापाल ने जबरन उसकी डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। लेखापाल ने सीईओ पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।

कार्यक्रम में थे सिर्फ 150 लोग

जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह का आरोप है कि कार्यक्रम में लगभग 150 लोग मौजूद थे, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि मंच पर जनप्रतिनिधियों के लिए जगह और नाश्ता-पानी का इंतजाम नहीं था, फिर भी लाखों के चाय-नाश्ते समेत गद्दा-चादर के बिल कैसे बन गए। उन्हें मंच पर बैठने तक की जगह नहीं मिली थी।

यह खबर भी पढ़ें: MP News: शहडोल में शिक्षा विभाग का ऑयल पेंट घोटाले का खुलासा, 24 लीटर पेंट पोतने 3 लाख से ज्यादा का पेमेंट

₹2.54 मंजूर, निकाले ₹7.45 लाख

पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड नोटशीट के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए ₹2.54 लाख मंजूर किए थे, लेकिन ₹7.45 लाख से अधिक की राशि निकाली गई। इसके लिए जनपद पंचायत की बैठक ली ना किसी प्रकार का प्रस्ताव पास कराया।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

घोटाले का मामला सामने आने पर कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कलेक्टर जैन ने कहा है कि राशि की अनियमित्ता की बात सामने आई है। जांच कर सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Shahdol Farzi Bill: एक घंटे की चौपाल में 14 किलो काजू-बादाम खा गए अफसर, 30 किलो नमकीन और पी गए 6 लीटर दूध की चाय

Shahdol Farzi Bill hindi news

MP Shahdol Farzi Bill: शहडोल में शिक्षा विभाग के ऑयल पेंट घोटाले के बाद अब ग्राम पंचायत से फर्जी बिलिंग का एक मामला सामने आया है। दरअसल, पंचायत के एक घंटे के कार्यक्रम में अफसर 14 किलो अधिक काजू-बादाम, 30 किलो नमकीन, सब्जी-पूड़ी खा गए। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article