MP Mantri Vishvas Sarang News : कोरोना की स्थिति पर मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान!

MP Mantri Vishvas Sarang News : कोरोना की स्थिति पर मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान!

भोपाल। कांग्रेस सरकार द्वारा बंद की गई योजनाओं को शिवराज सरकार फिर से शुरू करेगी। हमारी कन्या विवाह, तीर्थ दर्शन और लाड़ली लक्ष्मी योजना को अन्य राज्यों ने भी अपनाया है। यह बात मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने कही। यह बात पढ़मढ़ी में हुई चिंतन बैठक में मंत्री सारंग ने कही। साथ ही उन्होंने एमपी में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि यहां स्थिति नियंत्रण में हैं। साथ ही सभी पात्र व्यक्ति को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।

मंत्री की मुख्य बातें —
लाड़ली लक्ष्मी योजना विस्तारित रूप से होगी लागू।
कांग्रेस सरकार ने अपने एशोआराम के लिये पैसा बचाया। लेकिन गरीब की योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया था।
शिवराज सरकार गरीब के हित की सरकार।

कांग्रेस नेता अरूण यादव के बयान पर मंत्री बोले —
अरूण यादव के साथ जितना अन्याय हुआ है उतना किसी कांग्रेसी के साथ नहीं हुआ।
कमलनाथ और दिग्विजय ने रचा अरूण यादव को घर बिठाने का षडयंत्र।
अरूण यादव के साथ जो नाइंसाफी हुई है, उसके प्रति उनके मन में खीज होना लाजमी।
कमलनाथ जब सीएम थे तब कांग्रेस के नेताओं को बुलाकर बात कर लेते तो अच्छा होता।
कांग्रेस के सभी अभियान फ्लॉप साबित हुए।
कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तो अपने मंत्रियों से तक नहीं मिलते थे।
केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिये कमलनाथ यह कवायद कर रहे हैं।

नियंत्रण में है कोरोना की स्थिति —
प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एमपी में कोरोना की हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। कुछ राज्यों में केस बढ़े हैं लेकिन म.प्र में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हमारी अपील है कि हर पात्र वर्ग वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password