मंत्रालय से चोरी हुई गणेश जी की मूर्ति:मंत्री गोविंद राजपूत के केबिन से चांदी की मूर्ति ले गए चोर, मंत्री का फूटा गुस्सा

Govind Rajput Ganesh Murti Chori: भोपाल मंत्रालय के वीवी-2 बिल्डिंग में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के केबिन से भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति चोरी हो गई।

MP Ministry Ganesh Murti theft, Bhopal Mantralaya

MP Ministry Ganesh Murti theft, Bhopal Mantralaya

रिपोर्ट- सनी मालवीय, भोपाल

Govind Rajput Ganesh Murti Chori, Bhopal Mantralaya: भोपाल के मंत्रालय में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रूम से भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति गायब हो गई है। बताया जा रहा है, यह घटना उस वक्त हुई जब मंत्री जी मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले पूजा करने पहुंचे। मूर्ति गायब होने से हड़कंप मच गया और मंत्री ने अपने स्टाफ से इस बारे में जानकारी ली।

इसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सुरक्षा टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

चोरी में कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका

घटना (Govind Rajput Ganesh Murti Chori) की जांच में सामने आया है कि मंत्री का चैंबर मंत्रालय के वीवी-2 बिल्डिंग के दूसरे तल पर है। इस घटना में सफाईकर्मियों और चपरासी स्तर के कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चोरी से मंत्रालय में हलचल तेज

मंत्री के चैंबर से मूर्ति गायब होने से मंत्रालय में हलचल तेज हो गई है। प्रदेश के सबसे सुरक्षित प्रशासनिक भवन में चोरी की इस घटना से हर कोई हैरान है। मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था इतनी तगड़ी मानी जाती है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन यहां से एक मंत्री के चैंबर से मूर्ति गायब (Govind Rajput Ganesh Murti Chori) हो जाने की वारदात से सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

बता दें, मंत्रालय में मंत्रियों के चैंबर आमतौर पर खुले रहते हैं और उन्हें लॉक नहीं किया जाता है। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का चैंबर भी लॉक नहीं था, जिससे अज्ञात चोर ने चैंबर में रखी चांदी की भगवान गणेश की मूर्ति चोरी कर ली। बता दें, यह मूर्ति चांदी कोटेड थी इसलिए चोर के लिए कीमती थी।

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज की कीमतें: 28 मई 2025 को रेट में आया उतार-चढ़ाव, जानें किस मंडी में सबसे ज्यादा भाव ?

ये भी पढ़ें:  कम पूंजी में बड़ा मुनाफा: घर से शुरू करें किताबों का किराए पर देने वाला Business, हर महीने हो सकती है ₹1 लाख तक कमाई!

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article