मंदसौर। Mandsaur मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ के बरखेड़ा लोया गांव में दूषित पानी पीने से करीब 100 लोगों के बीमार होने की जानकारी है। सूचना मिलने पर तत्काल ही मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने गांव में पहुंचकर निरक्षण किया।
चंबल नदी से आता था पानी
बता दें कि मंदसौर Mandsaur जिले के गरोठ के बरखेड़ा लोया गांव दूषित पानी पीने से करीब 100 लोगों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने गांव में पहुंचकर निरक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। यहां चंबल नदी का दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार हो गए थे, जिनमें बुजुर्ग, महिला और बच्चे शामिल हैं। मामले की जानकारी लगने के बाद PHE विभाग ने गांव में 09 स्थानों के सैंपल लिए। वहीं बीमार लोगों का इलाज भी जारी है।
नाइट्रेट की मात्रा अधिक
जानकारी के मुताबिक जिस क्षेत्र में ग्रामीण बीमार हुए हैं, वहां बिना फिल्टर किए ही पानी की सप्लाई किए जाने की जानकारी मिल रही है। वहीं इस पानी में नाइट्रेट की मात्रा बढ़ने से ग्रामीणों के बीमार होने की स्थिति बनी है। Mandsaur ग्रामीणों के बीमार होने की जानकाली लगने के बाद प्रशासन ने यहां लोगों के इलाज के लिए 2 MBBS डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है। पानी पीने से बीमार हुए लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत है।
बिना फिल्टर किए ही सप्लाई
बताया गया है कि इस पानी की सप्लाई पंचायत द्वारा गांव के लगभग 300 घरों में नल-जल योजना के तहत कई सालों से किया जा रहा है। बिना फिल्टर किए ही यह पानी ग्रामीणों के घरों में सप्लाई किया जा रहा था। PHE विभाग की जांच मे पानी मे नाइट्रेट की मात्रा अधिक पाई गई है, जिससे ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब हुआ। Mandsaur डॉक्टरों द्वारा घर-घर जाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर के निर्देश के बाद बरखेड़ा लोया गांव में मंदिर के पास में बोरवेल लगवाए जाने की बात कही जा रही है। Mandsaur फिल्हाल ग्रामीणों के लिए साफ पानी की व्यवस्था टैंकर के माध्यम से की गई है। कलेक्टर ने इस मामले में एसडीएम सहित डॉक्टर और नायब तहसीलदार को प्रति दिन गांव का निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : सीएम मोनिया महोत्सव में होंगे शामिल, 5 मंत्री भी साथ रहेंगे
जरूर पढ़ें- Vaishali Thakkar suicide case : मुख्य आरोपी को जेल भेजा, पुलिस ने किया बड़ा दावा
जरूर पढ़ें- हिरन्या की सिगरेट पीते खींची थी फोटो, युवक दे रहा था वायरल करने की धमकी
जरूर पढ़ें- Mohan Bhagwat in CG : RSS प्रमुख मोहन भागवत 14 को आएंगे छत्तीसगढ़, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जरूर पढ़ें- Bribery News : पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया
जरूर पढ़ें- Tulsi Ram Silawat in Shivpuri : मंत्री सिलावट पहुंचे शिवपुरी, अधिकारियों को दिए निर्देश
जरूर पढ़ें- MP Foundation Day : प्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा