MP में मावठा : मंदसौर में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, मंडी में रखा हजारों क्विंटल लहसुन बहा

MP Mavatha Rain: मंदसौर में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गईं, यहां की मंडी में रखा हजारों क्विंटल लहसुन बारिश में बह गया

MP Mavatha Rain

MP Mavatha Rain: मध्यप्रदेश में भी मावठा की बारिश हो रही है। शुक्रवार और शनिवार को मंदसौर में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। यहां की मंडी में रखा हजारों क्विंटल लहसुन सड़कों पर बह गया। किसान अपने बारियों को बटोरते दिखाई दिए। यहां अफीम, संतरा और अन्य फसलें भी पूरी तरह से बर्बाद हो गईं।

तेज बारिश से मंडी में बहा लहसुन

शुक्रवार को बारिश से मंदसौर कृषि उपज मंडी में बड़ी मात्रा में रखा लहसुन खराब हो गया और काफी मात्रा में बारिश के पानी में बहने लगा तो किसानों ने बोरि‍यों में बटोरने की कोशि‍श की, लेकिन लहसुन पूरे मंडी क्षेत्र में बह गया और खराब हो गया।
यहां बता दें इन दिनों लहसुन 400 रुपए किलो बिक रहा है। ऐसे में किसान अपनी उपज खराब होने और पानी में बह जाने से काफी दुखी और परेशान हैं।

मंदसौर में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें भी बर्बाद

बारिश से मची अफरा-तफरी के बीच किसान लहसुन को सहेजने का प्रयास करते रहे, लेकिन तेज बारिश के कारण लहसुन पूरी तरह से भीग गया और बारिश में बहने लगा। इसके अलावा मंदसौर के अलग-अलग इलाकों में भी तेज बारिश और ओले गिरे। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि अभी नुकसान का अनुमान नहीं लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: गुना में बोरवेल में गिरा बच्चा: पतंग लूटने की होड़ में हुआ हादसा, खेत में खुले बोरवेल में फंसा, रेस्क्यू

महंगे भाव की लहसुन का नुकसान

किसानों ने मंदसौर मंडी की अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई है। किसानों ने बताया, अचानक बारिश हुई और कुछ भी समझ में नहीं आया। मंडी में अपनी उपज को बचाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इन दिनों मंडी में लहसुन का अच्छा भाव मिल रहा है, यही बड़ी वजह भी है कि यहां दूर-दूर से किसान अपनी लहसुन लेकर आ रहे हैं। कई किसानों का आरोप है कि पहले व्यापारि‍यों ने लहसुन अच्छे भाव में खरीद ली, लेकिन बारिश आते ही खरीदने से मना कर दिया। ऐसे में लहसुन के किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:  छतरपुर इंस्पेक्टर सुसाइड केस: आदिम जाति विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार की पत्नी के रिप्लाई पोस्ट के बाद आया नया मोड़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article