मंडला। MP Mandla News मध्यप्रदेश के महाकौशल में आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। गडकरी करीब 5,315 करोड़ की लागत से बनने वाली 540 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहेंगे। इन सड़कों से जबलपुर समेत मंडला, डिंडोरी और नरसिंहपुर जिले भी लाभान्वित होंगे। जिले में 8 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है। इनमें 3,332 करोड़ की लागत से बनने वाली 7 सड़कों की आधारशिला रखी जाएगी।
सीएम शिवराज होंगे शामिल —
आपको बता दें इस कार्यक्रम में गडकरी 329 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसकी लागत 1216 करोड़ बताई जा रही है। जिसमें गडकरी पांच सड़क परियोजना का शिलान्यास करेंगे। वहीं जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपये की लागत से 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। राज्य के अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के अलावा, देश-विदेश के पर्यटक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत जानने के लिए पहुंच रहे हैं। यह सड़क क्रांति मध्यप्रदेश के महत्व और गौरव को बढ़ाएगी। इसी क्रम में सोमवार को 13 लंबी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम में सीएम शिवराज भी मौजूद रहेंगे।