MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापा, 1.05 CR नकद, 1.5 KG सोना और 2 KG चांदी जब्त

Madhya Pradesh Excise Officer Raid Update: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

MP Lokayukta Raid

MP Lokayukta Raid

Madhya Pradesh Excise Officer Raid Update: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेवानिवृत्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के इंदौर और ग्वालियर स्थित आठ ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया है।

भदौरिया, जो पहले इंदौर में पदस्थ थे, उनके ओल्ड पलासिया स्थित कैलाश कुंज फ्लैट, बिजनेस पार्क, यावी ग्रीन स्कीम 114, एरोड्रम रोड स्थित दफ्तर, काउंटी वॉक स्थित आवासों, प्रिंसेस स्काई पार्क समेत इंदौर के कुल के उनके कार्यालयों पर भी तलाशी ली जा रही है। वहीं, लोकायुक्त की एक टीम ग्वालियर के इंद्रमणि नगर में स्थित उनके आवास पर भी दस्तावेज खंगाल रही है। ग्वालियर में कार्रवाई उनके विवेक नगर स्थित घर पर जारी है। ग्वालियर में भी मेला मैदान के पास स्थित भदौरिया के आवास पर विपुस्था ग्वालियर की टीम ने तलाशी अभियान चलाया है। इंदौर और उज्जैन की संयुक्त टीमों द्वारा गहन तलाशी ली जा रही है।

MP Lokayukta Raid

सर्व ऑपरेशन में गोल्ड-नकद मिला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त टीम को इस सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में सोना (गोल्ड) और नकदी (कैश) बरामद हुई है। अधिकारी अब भदौरिया की संपत्ति से जुड़े अन्य दस्तावेज और निवेश की गहन जांच कर रहे हैं।

नकदी: लगभग 100 लाख भारतीय रुपये और 5 लाख मूल्य के यूरो, कुल मिलाकर 1.05 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।

सोना:लगभग 1.5 किलोग्राम शुद्ध सोने के बिस्कुट और बार बरामद हुए हैं।

चांदी: इसके अलावा, लगभग 2 किलोग्राम चांदी भी मिली है।

शराब ठेकों की नीलामी में लापरवाही

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त (रिटायर) हुए थे। उनके सेवाकाल में, वर्ष 2020 में उन पर कार्रवाई हुई थी, जब उन्हें निलंबित किया गया था। यह निलंबन शराब ठेकों की नीलामी में बरती गई लापरवाही के कारण हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप नीलामी समय पर पूरी नहीं हो पाई थी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Coldrif Syrup Case: श्रीसन फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप प्रिस्क्राइब करने के बदले डॉक्टर को मिलता था कमीशन, जमानत खारिज की

Coldrif Syrup Case

Coldrif Cough Syrup Case Chhindwara: मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 25 मौतों के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिस डॉक्टर प्रवीण सोनी को कोल्ड्रिफ कफ सिरप देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसने कोर्ट में मेमोरेंडम में बयान दिया है कि उसे श्रीसन फामास्युटिकल्स लिमिटेड से इसके बदले 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article