एमपी लोकायुक्त पुलिस में थोकबंद तबादले: लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह  इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को हटाया

MP Lokayukta Police Transfer: एमपी लोकायुक्त पुलिस में थोकबंद तबादले: लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह  इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को हटाया

एमपी लोकायुक्त पुलिस में थोकबंद तबादले: लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह  इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को हटाया

MP Lokayukta Police Transfer: पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल के यहां से लोकायुक्त ने 18 दिसंबर को छापेमारी की थी। इसी बीच एमपी लोकायुक्त पुलिस में लंबे समय से पदस्थ लोकायुक्त पुलिस में तबादले हुए हैं। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया गया है। डीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त, जयदीप प्रसाद ने मुख्यालय और जोनल इकाइयों में कार्यरत चार DSP, छह  इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को तत्काल प्रभाव से हटाने और रिलीव करने के आदेश जारी किए हैं।

इन उप पुलिस अधीक्षकों को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा

publive-image

  • प्रवीण नारायण बघेल - इंदौर
  • बसंत श्रीवास्तव - उज्जैन
  • राजेश खेड़े - रीवा
  • प्रमेन्द्र कुमार सिंह - रीवा
इन निरीक्षकों को हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया
  • मयूरी गौर - भोपाल
  • नीलम पटवा - भोपाल
  • भूपेंद्र कुमार दीवान - जबलपुर
  • राजेश ओहरिया - इंदौर
  • अराधना डेविस - ग्वालियर
  • जियाउल हक - रीवा
24 कॉन्सटेबल को हटाया

publive-image

यह भी पढ़ें: नरसिंहपुर CMHO घूस लेते गिरफ्तार​​​​​​​: सैलरी और छुट्‌टी की मंजूरी देने के लिए में महिला डॉक्टर से मांगे थे 5 हजार रुपए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article