/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mahhhh.jpg)
bhopal:राजधानी से बड़ी खबर है जहां 1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना को लोकायुक्त महानिदेशक(Lokayoukt DG) बनाया गया है।मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें हाउसिंग कार्पोरेशन भोपाल के पदभार से मुक्ति देते हुए यह नवीन जिम्मेदारी सौंपी है।
आदेश की प्रति-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/lokskakakakak-389x559.jpg)
कई अधिकारी थे रेस में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारपिछले दिनों से कई आईपीएस पूर्व लोकायुक्त से मुलाकात कर रहे थे।और एडीजी माहेश्वरी का नाम लोकायुक्त डीजी के लिए चर्चाओं में सबसे आंगे था। सरकार के करीबी होने के बावजूद भी एडीजी माहेश्वरी के नाम पर मुहर नहीं लग सकी। माहेश्वरी दो साल से एडीजी एसटीएफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे आईजी इंदौर भी रह चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us