MP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में रीवा लोकसभा सीट पर बीजेपी (MP Lok Sabha Result 2024) ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र ने कांग्रेस के प्रत्याशी नीलम मिश्रा को 1 लाख 93 हजार 374 वोटों से जीत दर्ज की है। रीवा सीट पर एमपी के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर कुल 49.43% मतदान हुआ था। जनार्दन मिश्र ने जीत की हैट्रिक लगाई है।
जनार्दन मिश्र ने लगाई हैट्रिक
बीजेपी ने जनार्दन मिश्रा (MP Lok Sabha Result 2024) पर तीसरी बार भरोसा जताया था वे 2014 और 2019 में सांसद चुने गए. इस जीते के साथ उन्होंने हैट्रिक लगा दी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को हरा दिया था। सिद्धार्थ ने विधानसभा चुनाव के टाइम कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.
कांग्रेस की नीलम मिश्रा का नहीं चला जादू
कांग्रेस ने विधायक अभय मिश्रा (MP Lok Sabha Result 2024) की पत्नी और पूर्व विधायक नीलम मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. लोकसभा चुनाव में पहली बार उतरीं थी. हालांकी उनका जादू नहीं चल सका और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वे 2013 में बीजेपी के टिकट से विधायक बनीं थी. बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गईं थी.
रीवा सीट का इतिहास
1952 से लेकर 1967 तक लगातार 4 बार यह संसदीय सीट कांग्रेस (MP Lok Sabha Result 2024) के कब्जे में रही. इसके बाद 1971 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हसिल की. 1977 में इस सीट से भारतीय लोकदल पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई. 1980 में यह सीट एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती. 1984 में एक बार फिर इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई लेकिन 1989 के चुनाव में जनता दल के प्रत्याशी ने इस सीट पर कब्जा कर लिया. 1991 के चुनाव में बसपा ने इस सीट से अपना खाता खोला और 1996 में बसपा ने दूसरी बार इस सीट पर अपना कब्जा जमाया. 1998 में इस सीट से बीजेपी ने पहली बार खाता खोला और जीत हासिल की. 1999 के लोकसभा चुनाव में कई वर्षो बाद एक बार फिर कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा किया. वर्ष 2004 के चुनाव में बीजेपी ने दोबारा जीत दर्ज कराई. वहीं 2009 में यहां पर बसपा ने तीसरी बार जीत हासिल की. 2014 में बीजेपी ने फिर कब्जा जमाया और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने चौथी बार जीत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- धार में BJP की हैट्रिक: दूसरी बार सांसद बनीं सावित्री ठाकुर, चुनौती नहीं दे पाए राधेश्याम मुवेल
ये भी पढ़ें- होशंगाबाद में BJP की रिकॉर्ड जीत: पहली बार सांसद बने दर्शन सिंह, BJP के गढ़ में इस बार भी नहीं बदले परिणाम