MP Liquor: पिछले 10 साल में 23 फीसदी बढ़ी देश में निर्मित अंग्रेजी शराब की खपत

MP Liquor: पिछले 10 साल में 23 फीसदी बढ़ी देश में निर्मित अंग्रेजी शराब की खपत MP Liquor: In the last 10 years, the consumption of English liquor manufactured in the country increased by 23 percent

MP Liquor: पिछले 10 साल में 23 फीसदी बढ़ी देश में निर्मित अंग्रेजी शराब की खपत

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले एक दशक में भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की सालाना खपत में 23 प्रतिशत और बीयर उपभोग में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। MP Liquor प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल के उत्तर में मंगलवार को उन्होंने लिखित उत्तर में बताया कि आईएमएफएल की वार्षिक खपत 2020-21 में बढ़कर 420.65 लाख प्रूफ लीटर (शराब को मापने की इकाई) हो गयी जो कि 2010-11 में 341.86 लाख प्रूफ लीटर की तुलना में 23.05 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में देशी शराब का सेवन 8.52 प्रतिशत बढ़कर 899.16 प्रूफ लीटर हो गया जो कि 2010-11 में 828.59 लाख प्रूफ लीटर था। मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में बीयर की खपत 2020-21 में 14.19 प्रतिशत बढ़कर 840.77 लाख ‘बल्क लीटर’ हो गई जो 2010-11 में 736.27 लाख ‘बल्क लीटर’ थी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार के समक्ष शराबबंदी का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article