MP Latest News: बीती रात सागर जिले के रहली में रहने वाले एक युवक को दो युवकों के बीच बचाव करवाना भारी पड़ा गया। दो युवकों के बीच बचाव करने के गए फारुख (MP Latest News) नाम के व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्च बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने आज सुबह चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम करने के कारण लोकसभा चुनाव 2024 (MP Latest News) भी प्रभावित देखने को मिला। फारुख के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती रात आशिक और श्रीकांत के बीच नोकझोंक हो रही थी, जिससे फारुख खन निवासी पांडलपुर भी उन दोनों के झगड़े में बीच बचाव करने गया था, लेकिन इस दौरान कुछ युवकों ने मिलकर फारुख के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- Rajgarh lok sabha Election 2024: सिंधिया के गढ़ में गर्जे केंद्रिय मंत्री शाह, आज राजगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
जिससे फारुख घायल हो गया। घायल फारुख को उनके परिवार वाले रहली के ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर गए, मगर डॉक्टरों ने उन्हें बीएमसी सागर रेफर कर दिया। जब तक परिवार वाले फारुख को उचार के लिए सागर लेकर जाते उसने बीच में ही दम तोड़ दिया।
जिसके बाद परिवार वालों ने आज सुबह मुख्य चौराहे पर चक्काजाम (MP Latest News) कर दिया। इस जाम से नगर में मतदान केंद्र पर प्रभाव पड़ा है।
परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि इस केस में पुलिस पक्ष विशेष का होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। परिवार वालों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। हालांकि इस मामले पर पुलिस अधिकारी कुछ ही कहने से बच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- केबीसी के लिए हो जाएं तैयार: कौन बनेगा करोड़पति के लिए आज रात से रजिस्ट्रेशन शुरु, KBC 16 का ऐसे बन सकते हैं हिस्सा