MP News: छात्रों को 4 जुलाई से पहले मिलेंगे लैपटॉप और साइकिल, सरकारी स्कूल के टॉपर्स को दी जाएगी स्कूटी

मध्यप्रदेश के करीब पांच लाख छात्रों को जुलाई के पहले सप्ताह में राज्य सरकार लैपटॉप और साइकिल वितरित करने की तैयारी कर रही। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों से छात्रों की जानकारी मांगी हैं। 4 जुलाई से पहले पात्र छात्रों का पूरा डेटा एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया जाना हैं।

MP Laptop Cycle Scooty Distribution

MP Laptop Cycle Scooty Distribution

MP News: मध्यप्रदेश के करीब पांच लाख से अधिक छात्रों को जुलाई के पहले सप्ताह में राज्य सरकार लैपटॉप और साइकिल वितरित करने की तैयारी कर रही। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों से छात्रों की जानकारी मांगी हैं। 4 जुलाई से पहले पात्र छात्रों का पूरा डेटा एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया जाना हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कक्षा 6वीं से 9वीं में नए प्रवेश लेने वाले लगभग 4 लाख 30 हजार छात्रों को साइकिल और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले 94 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। हर सरकारी स्कूल के टॉपर को स्कूटी दी जाएगी। ये सभी छात्र मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयनित किए गए हैं।

पिछली देरी से वितरण पर उठे थे सवाल

2023-24 सत्र के विद्यार्थियों को स्कूटी और लैपटॉप मिलने में एक साल की देरी हुई थी, जिसके चलते सरकार को विपक्ष की आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब विभाग का कहना है कि इस बार सभी तैयारियां समय पर पूरी की जा रही हैं। इस बार बजट की कोई कमी नहीं है।

अपलोड होंगे छात्र के खाते के विवरण

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, संबंधित छात्रों से नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम और IFSC कोड जैसी जानकारियां एकत्र की जा रही हैं, जो शिक्षा पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा वितरण

4 जुलाई को भोपाल के मिंटो हॉल में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छात्रों को लैपटॉप और साइकिल सौंपेंगे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

ग्वालियर से बैंगलुरू तक चलेगी नई Weekly स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी, जानें पूरा शेड्यूल

Madhya Pradesh (MP) Train Time Table Schedule 2025 Details Update

Madhya Pradesh (MP) Train Time Table Schedule 2025 Details Update: मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सीधी सेवा की आज यानी 26 जून, गुरुवार को विशेष रूप से शुरूआत की गई। जो ग्वालियर से एसएमवीटी बैंगलुरू तक चलेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article