Ladli Behna Yojana: फ्री फंड में पैसा बांट रहे... MP की लाड़ली बहनों पर BJP विधायक के बिगड़े बोल, मंच से ये क्या कह दिया

विदिशा से बीजेपी विधायक हरी सिंह सप्रे ने मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा कि सरकार फ्री फंड में पैसे बांट रही है।

Ladli Behna Yojana: फ्री फंड में पैसा बांट रहे... MP की लाड़ली बहनों पर BJP विधायक के बिगड़े बोल, मंच से ये क्या कह दिया

हाइलाइट्स

  • लाड़ली बहना योजना पर BJP विधायक ने ही उठाए सवाल।
  • MLA हरी सिंह सप्रे ने कहा- फ्री फंड में पैसे बांट रही सरकार।
  • मंच से दिए बयान का वीडियो वायरल, राजनीतिक हलचल तेज।

Ladli Behna Yojana BJP MLA Hari Singh Sapre Statement: मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया गए हैं, लेकिन इस बार योजना को लेकर सवाल विपक्ष ने नहीं बल्कि एक सत्तारूढ़ भाजपा के ही एक विधायक ने उठाए हैं। विदिशा की कुरवाई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरी सिंह सप्रे ने योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने खुले मंच से कहा है कि सरकार फ्री फंड में पैसे बांट रही है। मंच से दिए गए भाषण में विधायक की इस टिप्पणी का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह मौका नहीं है जब लाड़ली बहना योजना और बहनों के लिए विवादित टिप्पणी की गई हो, इससे पहले भी विपक्ष के कई नेता बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाड़ली बहनों को लेकर विवादित बयान दिया था। पटवारी के इस बयान से प्रदेश में सियासी हंगामा मच गया था।

खबर अपडेट हो रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article