लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: जून में इस दिन मिलेंगे ₹1250, 25वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट

MP Ladli Bahna Yojana 25th Kist: मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर से 25वीं किस्त का वितरण करेंगे। इस बार 1.27 करोड़ महिलाओं को ₹1551.44 करोड़ की आर्थिक सहायता सीधे खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: जून में इस दिन मिलेंगे ₹1250, 25वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट

Ladli Bahna Yojana 2025 : मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को सोमवार को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर के बरगी से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में आर्थिक सहायता की राशि ट्रांसफर करेंगे।

ये भी पढ़ें:  BJP Training Camp LIVE: बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग दूसरा दिन, SC-ST सीटों पर विशेष सत्र, ग्रुप बनाकर विधायकों से चर्चा

25वीं किस्त में 1.27 करोड़ बहनों को मिलेगा लाभ

इस कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों को 25वीं किस्त प्रदान की जाएगी। यह किस्त राज्य सरकार की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और ठोस कदम है। योजना के तहत 1 करोड़ 27 लाख बहनों को कुल 1551.44 करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ हितग्राहियों को देंगे।

ये भी पढ़ें: Pachmarhi में योगाभ्यास से हुई BJP प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत…

जनकल्याणकारी योजनाओं में भी मिलेगा लाभ

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख 68 हजार लाभार्थियों को 341 करोड़ रुपये, गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना के तहत 27 लाख बहनों को 39.4 करोड़ रुपये, और संबल योजना के अंतर्गत 6,821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी

विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी करेंगे। यह राज्य के नागरिकों को दी जा रही आर्थिक राहत और समग्र विकास का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें: Kedarnath में हेलीकॉप्टर क्रैश से 7 लोगों की मौत! चार धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article