कोलारस। MP Kolaras LPG Tankar Leak Big News कोलारस से एक बड़ी खबर सामने आई है MP big breaking news जहां तेज रफ्तार के चलते एलपीजी टैंकर पलटने हड़कप मच गया है। वो इसलिए क्योंकि टैंकर पलटने से तेजी से गैस का रिसाव हो रहा है। रिहायसी इलाके में एलर्ट जारी कर दिया गया है। गुना और सीपरी के मध्य एनएच 46 पर ये घटना बताई जा रही है।
कहां का है मामला —
एनएच 46 पर ये घटना होने से रिहायसी इलाके को एलर्ट कर दिया गया है। साथ ही प्रशासनिक अमले द्वारा रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कोलारस में एक नए पेट्रोल पंप का निर्माण चल रहा है। जहां पर ये टैंकर लाया गया था। अनियंत्रित होकर टैंकर के पलटने से ये घटना हुई। जिसके बाद करीब 2000 की आबादी वाले इलाके में एलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासनिक अमला मौजूद है। विशेषज्ञ की कोई टीम नहीं है। प्रशासनिक अमले केवल इंतजार कर सकता है। प्रशासनिक एसडीओपी के साथ गैल इंडिया वालों को जानकारी दी गई है। इसके बाद वन वे ट्रेफिक कर दिया है।