भोपाल। MP Kissan Aandolan राजधानी भोपाल में आज किसान mp kissan aandolan बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। mp news जी हां अपनी 18 मांगों को लेकर किसान kisan panchayat भारतीय किसान संघ के बैनर तले बड़ा आंदोलन करेंगे। आपको बता दें किसानों के इस आंदोलन के चलते आज राजधानी में कई रूट्स भी बदल दिए गए हैं।
किसानो की मांग विशेष सत्र बुलाने की डिमांड —
आपको बता दें आज अन्नदाता भाकिसं के ‘किसान शक्ति शंखनाद, ग्राम सभा से विधानसभा’ के तहत अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेशभर के किसान जुड़ेगे। उनकी मांग है कि विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया जाए। जिसमें केवल खेती—किसानी के मामलों और मुद्दों को लेकर ही चर्चा हो। इस वृहद आंदोलन की हुंकार के बाद प्रदेश सरकार की टेंशन बढ़ सकती है।
18 मुद्दों की मांग —
किसानों के इन मुद्दों में खाद, बीज, मुआवजा, भावांतर सहित करीब 18 बिंदू शामिल हैं। जिसे लेकर प्रदेश भर के किसान यहां जुट रहे हैं। किसानों की मांग है कि अनाज और सब्जियों पर भावांतर योजना लागू की जाए। इससे उन्हें मंडियों में कम दाम न मिले। सबसे बड़ा मुद्दा विधानसभा सत्र बुलाने का ही है। किसानों की मांग है कि केवल उनकी मांगों को सुनने के लिए विधानसभा का 7 दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाए। जहां उनके मुद्दों पर ही बात हो।
एमवीएम की तरफ का ट्रैफिक डायवर्सन
आपको बता दें चूंकि ये आंदोलन एमवीएम ग्राउंड पर किसानों द्वारा किया जा रहा है इसलिए मंगलवार को इस दौरान सुबह 8 बजे से जरूरत के अनुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। भारत टॉकीज से रोशनपुरा के बीच दो और चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा और बाणगंगा होते हुए आ-जा सकेंगे।
प्लान के तहत इन रास्तों का करें उपयोग —
डीबी सिटी तिराहे से जेल मुख्यालय होकर कंट्रोल रूम की ओर जाने के लिए लोगों को मैदा मिल, सुभाष आरओबी, प्रभात चौराहा होकर पुराने भोपाल जाना होगा।
तो वहीं टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी-बड़ी बसें अपेक्स बैंक, मेन रोड-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए जा सकेंगी।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी-बड़ी बसें भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष आरओबी, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए जाएंगी।