MP में कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा: 10 सितंबर को मंदसौर जिले से PCC चीफ जीतू पटवारी करेंगे शुरुआत

MP Kisan Nyay Yatra: MP में कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा, 10 सितंबर को मंदसौर जिले से PCC चीफ जीतू पटवारी करेंगे शुरुआत

MP-Kisan-Nyay-Yatra

MP Kisan Nyay Yatra: मध्य प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकालेगी। 10 सितंबर को मंदसौर जिले से PCC चीफ जीतू पटवारी बिगुल फूकेंगे। आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस की ये यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर निकलेगी।

वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

कांग्रेस पार्टी ने 'किसान न्याय यात्रा' का आयोजन किया है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ किसान नेता और संगठन के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। यह यात्रा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी और इसका उद्देश्य समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग करना है। कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हर जिले में घेरने की योजना बनाई है।

ये होगा यात्रा का रूट 

कांग्रेस की 'किसान न्याय यात्रा' कल यानी 10 सितंबर से शुरू हो रही है, जो मंदसौर जिले के गरोठ से आरंभ होगी। इसके बाद यह यात्रा 13 सितंबर को टिमरनी से होशंगाबाद, 15 सितंबर को आगर मालवा और 22 सितंबर को इंदौर में आयोजित की जाएगी। साथ ही, प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य किसानों के हितों की लड़ाई लड़ना है।

यह भी पढ़ें: बीना में खुलेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

ये मांगे रखी जाएंगी

कांग्रेस की 'किसान न्याय यात्रा' में किसानों के लिए समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की जाएगी, जिसमें गेहूं का समर्थन मूल्य 2,700 रुपये प्रति क्विंटल, धान का 3,100 रुपये और सोयाबीन का 6,000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग शामिल है। इस यात्रा में यह भी बताया जाएगा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का भाव देने का वादा किया था, लेकिन अब वे उस वादे को भूल गए हैं। इस यात्रा के माध्यम से सरकार को अपने वादे की याद दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 टर्बो प्लस: भारतीय बाज़ार में जल्द दे सकता है दस्तक, 50 मेगापिक्सेल के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article