भोपाल में कांग्रेस के कार्यक्रम का मंच गिरा: हादसे में कई नेता घायल, किसानों की मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

Madhya Pradesh MP Congress Protest Stage Collapse Update; भोपाल के रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूट गया, जिससे कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए।

भोपाल में कांग्रेस के कार्यक्रम का मंच गिरा: हादसे में कई नेता घायल, किसानों की मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

मंच टूटने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हाइलाइट्स
  • विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।
  • मंच टूटने से 10 से अधिक पार्टी नेता और कार्यकर्ता घायल।
  • विधानसभा की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन चलाई गई।

MP Congress Stage Collapse: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन किसान कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी। हालांकि, भोपाल के रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूट गया, जिससे कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दस से अधिक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए।

घायलों में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल

घायलों में मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान शामिल हैं। इसके अलावा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह और प्रवक्ता रोशनी यादव को सिद्धांता अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में भर्ती कराया गया है। पूर्व विधायक रवि जोशी और शैलेंद्र पटेल को स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया।

मंच टूटने की वजह से हुआ हादसा

कांग्रेस ने प्रदर्शन के लिए सड़क पर जो मंच बनाया था, वह अचानक टूट गया। प्रदर्शन शुरू होने से पहले यहां नेताओं को भाषण देना था, लेकिन मंच पर बहुत अधिक संख्या में कार्यकर्ता चढ़ गए।

इसी वजह से मंच का संतुलन बिगड़ गया और वह टूट गया। जब यह हादसा हुआ, तब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मंच पर मौजूद थे। मंच टूटने से कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मंच टूटने से कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने वाटर कैनन और टियर गैस का किया इस्तेमाल

घटना के बाद किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन और टियर गैस का इस्तेमाल कर उन्हें रोक दिया। पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। रंगमहल चौराहे से रोशनपुरा चौराहा जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया था और पुलिस बल वाटर कैनन, टियर गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ तैनात रहा।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने किसानों के सवालों को उठाया

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए और मंच टूटने से घायल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत अब स्थिर है। पटवारी ने कहा, "न सोयाबीन के सही दाम हैं, न गेहूं के दाम हैं।

सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, लेकिन भाजपा सरकार के पास इन सवालों के कोई जवाब नहीं हैं। हम किसानों की लड़ाई तन-मन-धन से लड़ेंगे।"

गोविंद सिंह ने भाजपा पर लगाए आरोप

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी चाहती नहीं थी कि कांग्रेस प्रदर्शन करें। मंच लगाने की अनुमति दी, लेकिन मजबूत पाए लगाने नहीं दिए। मंच पर पदाधिकारियों की मौजूदगी और भारी भीड़ के कारण मंच टूट गया।

यह भी पढ़ें-

MP Budget Session: एमपी विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित, राज्यपाल ने कहा- किसानों को सोलर पंप देंगे

उज्जैन महाकाल में मंदिर समिति खुद करेंगी हर्बल गुलाल की व्यवस्था: बाहर के रंगों पर रोक, पिछले साल हुए हादसे पर फैसला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article