MP की ड्रोन दीदियों को दिल्ली से बुलावा: स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगी विशेष आमंत्रित अतिथि, PM मोदी से भी मिलेंगी

MP Ki Drone Deediyan:MP की ड्रोन दीदियों को दिल्ली से बुलावा, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगी विशेष आमंत्रित अतिथि, PM मोदी से भी मिलेंगी

MP Ki Drone Deediyan

MP Ki Drone Deediyan

MP Ki Drone Deediyan: दिल्ली के लाल किले पर हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न जोर-शोर से मनाया जाएगा।

इस बार का जश्न भी कुछ खास होगा। इस साल मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की दो 'ड्रोन दीदियों' सुनीता शर्मा और खुशबू लोधी को समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।

इससे उत्साहित स्व-सहायता समूह की दोनों 'ड्रोन दीदियां' प्रधानमंत्री समूह संवाद में आजीविका मिशन को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मन की बात भी साझा कर सकती हैं।

publive-image

चंबल क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है। दोनों ड्रोन दीदियां सामान्य ग्रामीण इलाके से आती हैं और दोनों ने ड्रोन दीदी (MP Ki Drone Deediyan) बनने का विकल्प चुना था।

जिसके बाद वे पूरे प्रदेश में छा गईं हैं और अब लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी।

ड्रोन के जरिए कमा रहीं हजारों रुपए

दोनों महिलाओं (MP Ki Drone Deediyan) ने ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली और अब किसानों के लिए कम लागत वाली तरल खाद का खेतों में छिड़काव कर हर महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा रही हैं।

आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद बदली जिंदगी

publive-image

कभी आर्थिक तंगी के कारण परिवार चलाने के लिए संघर्ष करने वाली महिलाओं (MP Ki Drone Deediyan) का जीवन स्तर आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद बदल गया है।

मिशन के स्व-सहायता समूह से जुड़ कर गांव में सिलाई का काम करने वाली दोनों महिलाओं का जोश और जुनून इसी बात से साफ है कि

ड्रोन उड़ाना सीखने के लिए वे फूलपुर, प्रयागराज और एमआईटीएस ग्वालियर तक पहुंच गईं।

ये भी पढ़ेंMP के मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार: CM मोहन यादव इंदौर, विजयवर्गीय को सतना, धार का प्रभार, चेतन काश्यप को भोपाल

सरकार ने दिया 15 लाख रुपए का ड्रोन

सरकार द्वारा दिए गए लगभग 15 लाख रुपए के ड्रोन से वे अपना रोजगार चला रही हैं और किसानों की खाद की लागत कम करने में मददगार बन रही हैं।

दोनों महिलाओं (MP Ki Drone Deediyan) ने अब तक कई एकड़ भूमि में ड्रोन से नेनो यूरिया का छिड़काव किया है। अब क्षेत्र में इन महिलाओं की पहचान 'ड्रोन दीदी' के रूप में होती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article