Advertisment

MP की ड्रोन दीदियों को दिल्ली से बुलावा: स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगी विशेष आमंत्रित अतिथि, PM मोदी से भी मिलेंगी

MP Ki Drone Deediyan:MP की ड्रोन दीदियों को दिल्ली से बुलावा, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगी विशेष आमंत्रित अतिथि, PM मोदी से भी मिलेंगी

author-image
BP Shrivastava
MP Ki Drone Deediyan

MP Ki Drone Deediyan

MP Ki Drone Deediyan: दिल्ली के लाल किले पर हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न जोर-शोर से मनाया जाएगा।

Advertisment

इस बार का जश्न भी कुछ खास होगा। इस साल मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की दो 'ड्रोन दीदियों' सुनीता शर्मा और खुशबू लोधी को समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।

इससे उत्साहित स्व-सहायता समूह की दोनों 'ड्रोन दीदियां' प्रधानमंत्री समूह संवाद में आजीविका मिशन को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मन की बात भी साझा कर सकती हैं।

publive-image

चंबल क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है। दोनों ड्रोन दीदियां सामान्य ग्रामीण इलाके से आती हैं और दोनों ने ड्रोन दीदी (MP Ki Drone Deediyan) बनने का विकल्प चुना था।

Advertisment

जिसके बाद वे पूरे प्रदेश में छा गईं हैं और अब लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी।

ड्रोन के जरिए कमा रहीं हजारों रुपए

दोनों महिलाओं (MP Ki Drone Deediyan) ने ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली और अब किसानों के लिए कम लागत वाली तरल खाद का खेतों में छिड़काव कर हर महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा रही हैं।

आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद बदली जिंदगी

publive-image

कभी आर्थिक तंगी के कारण परिवार चलाने के लिए संघर्ष करने वाली महिलाओं (MP Ki Drone Deediyan) का जीवन स्तर आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद बदल गया है।

Advertisment

मिशन के स्व-सहायता समूह से जुड़ कर गांव में सिलाई का काम करने वाली दोनों महिलाओं का जोश और जुनून इसी बात से साफ है कि

ड्रोन उड़ाना सीखने के लिए वे फूलपुर, प्रयागराज और एमआईटीएस ग्वालियर तक पहुंच गईं।

ये भी पढ़ेंMP के मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार: CM मोहन यादव इंदौर, विजयवर्गीय को सतना, धार का प्रभार, चेतन काश्यप को भोपाल

Advertisment

सरकार ने दिया 15 लाख रुपए का ड्रोन

सरकार द्वारा दिए गए लगभग 15 लाख रुपए के ड्रोन से वे अपना रोजगार चला रही हैं और किसानों की खाद की लागत कम करने में मददगार बन रही हैं।

दोनों महिलाओं (MP Ki Drone Deediyan) ने अब तक कई एकड़ भूमि में ड्रोन से नेनो यूरिया का छिड़काव किया है। अब क्षेत्र में इन महिलाओं की पहचान 'ड्रोन दीदी' के रूप में होती है।

pm narendra modi MP news narendra modi नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी एमपी न्यूज morena news मुरैना न्यूज chambal news MP Ki Drone Deediyan drone Deediyan will participate in Independence Day celebrations Delhi Independence Day celebrations Morena's drone didis Chambal's drone didis एमपी की ड्रोन दीदियां ड्रोन दिदियां स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगी दिल्ली स्वतंत्रता दिवस समारोह मुरैना की ड्रोन दीदी चंबल की ड्रोन दीदी चंबल न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें