MP Khurai News: खुरई में इंवेस्टर सम्मेलन आज, जुटेंगे देश-विदेश के उद्योगपति

खुरई में इंवेस्टर सम्मेलन आज, जुटेंगे देश-विदेश के उद्योगपति, खुरई विधानसभा में मौजूद भूमि, बिजली, पानी, सड़क का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा

MP Khurai News: खुरई में इंवेस्टर सम्मेलन आज, जुटेंगे देश-विदेश के उद्योगपति

खुरई। Khurai Invester's Sammelan News: एमपी में उद्योगपतियों को रिझाने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते खुरई में 5 अक्टूबर यानि आज इन्वेस्टर सम्मेलन (khurai invester's sammelan) होने जा रहा है। जहां देश विदेश के उद्योगपति जुटेंगे।

खुरई मेंआज देश-विदेश के उद्योगपति जुटेंगे। इसे लेकर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि खुरई में 5 अक्टूबर को इन्वेस्टर सम्मेलन में बुलाया जा रहा है।

जिसमें उद्योगपतियों के सामने खुरई विधानसभा में मौजूद भूमि, बिजली, पानी, सड़क का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। उन्हें यहां उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मालथौन तहसील में शासन ने 2 हजार एकड़ भूमि उद्योगों के लिए रिजर्व कर दी है।

Dhanteras 2023: धनतेरस पर करना न भूलें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

MP News: आज एमपी दौरे पर पीएम मोदी और प्रियंका गांधी, दुर्गावति स्मारक का शिलान्यास, दोनों पार्टियों का आदिवासी वोटरों पर फोकस

MP Weather Update: गुलाबी ठंड की दस्तक, भोपाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम

Peaceful Places In Bhopal: भोपाल में शांति से बैठ कर लेना है मौसम का आनंद, तो जरूर जाएँ इन 4 जगहों पर

mp news, mp khurai news, news in hindi, khurai invester's sammelan, khurai invester's sammelan in hindi, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article