MP Talent Search: प्रतिभाशाली खिलाड़ी तलाशने हर दिन होगा टैलेंट सर्च, 'मिनी ब्राजील' में खुलेगा फुटबॉल फीडर सेंटर

MP Talent Search: प्रतिभाशाली खिलाड़ी तलाशने हर दिन होगा टैलेंट सर्च, 'मिनी ब्राजील' में खुलेगा फुटबॉल फीडर सेंटर mp khel talent search abhiyaan vishwas sarang announcement sports hindi news bps

MP Talent Search

MP Talent Search

हाइलाइट्स

  • 50 लाख युवाओं की खेल प्रतिभा को चिन्हित करेंगे
  • नरसिंहपुर व्हालीबॉल हॉस्टल बनेगा एकेडमी
  • गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल एप्लीकेशन 

MP Talent Search: मध्यप्रदेश में हर दिन टैलेंट सर्च अभियान चलाया जाएगा। जिसमें खेल प्रतिभाओं को तलाश कर प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं मध्यप्रदेश के मिनी ब्राजील यानी विचारपुर में जल्द फुटबॉल का फीडर सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। यह इस खेल का प्रदेश का पहला फीडर सेंटर होगा।

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, अब हर दिन टैलेंट सर्च के संकल्प के साथ कार्य किया जाएगा। जिससे प्रदेश की 9 करोड़ की जनसंख्या में से 50 लाख युवाओं की खेल प्रतिभा को चिन्हित कर प्रोत्साहित किया जा सके।

तीन महीने बाद फिर युवा समन्वयकों से होगा संवाद

खेल मंत्री सारंग ने शुक्रवार, 19 जुलाई को विभाग के अधिकारियों और युवा समन्वयकों से समन्वय भवन में संवाद किया। उन्होंने युवा समन्वयकों से विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की अपील की। सारंग ने कहा, तीन महीने बाद फिर युवा समन्वयकों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा, जिस ब्लॉक में जनसंख्या कम है वहां खिलाड़ियों की खोज के लिए ब्लॉक का क्लस्टर बनाकर टैलेंट सर्च आयोजित किया जाए। युवा समन्वयक स्कूल गेम्स और अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित करें।

कार्यशाला में 'खेलो बढ़ो अभियान', 'पार्थ योजना', 'फिट इंडिया क्लब', 'एक जिला-एक खेल', 'खेलो एमपी यूथ गेम्स' के नए स्वरूप, टैलेंट सर्च कार्यक्रम और जिलों में किए गए नवाचारों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

[caption id="attachment_860922" align="alignnone" width="1083"]publive-image मप्र के खेल मंत्री विश्वास सारंग कार्यशाला में खेल अधिकारियों एवं युवा समन्वयकों से संवाद करते हुए।[/caption]

शहडोल के विचारपुर में फुटबॉल फीडर सेंटर होगा शुरू

खेल मंत्री ने शहडोल के युवा समन्वयकों द्वारा प्रस्तुत सुझावों के आधार पर विचारपुर (मिनी ब्राज़ील) में शीघ्र ही फुटबॉल फीडर सेंटर की स्थापना की घोषणा की। सारंग ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान की उपलब्धि का जिक्र करते हुए ब्लॉक स्तर पर खेल एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने के निर्देश दिए। जिसके तहत विचारपुर और सरदारपुर (धार ) के बीच भोपाल में फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही नरसिंहपुर में संचालित प्रदेश के एकमात्र व्हालीबॉल हॉस्टल का अकादमी के रूप में विस्तार किया जाएगा। खेल मंत्री ने कहा, विभाग क्रिकेट को भी बढ़ावा देगा।

गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल एप्लीकेशन बनेगा

मंत्री सारंग ने कहा, खेल विभाग की गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल एप्लीकेशन विकसित किया जाए। साथ ही खेल गतिविधियों से जन-जन को जोड़ा जाए।

[caption id="attachment_860923" align="alignnone" width="906"]publive-image कार्यशाला में सुझाव देती जिला खेल अधिकारी।[/caption]

6 युवा समन्वयक सम्मानित

खेल मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 युवा समन्वयकों को सम्मानित किया। इनमें ज्योति तिवारी, ज्योति अहिरवार, दिनेश लोधी, विशाल दामके,वसीम राजा और राजेश बम्हुरे शामिल हैं।

कार्यशाला में विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, संचालक राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक बी.एस. यादव सहित प्रदेश के सभी संभागीय एवं जिला खेल अधिकारी और युवा समन्वयक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: भोपाल में आधी से भी कम बारिश में सड़कों का ये हाल ! कोटा पूरा होने तक क्या होगा ?

नशा मुक्ति अभियान का जन आंदोलन बनाने का आह्वान

खेल मंत्री ने युवाओं से नशा मुक्ति अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, खेलों के माध्यम से समाज में सकारात्मकता और जागरूकता लाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Indore Heavy Newborn Baby: इंदौर में जन्मा MP का सबसे वजनी बच्चा, औसत से काफी ज्यादा वेट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article