खरगोन: बीते दिनो दंगे का दंश झेल रहे खरगौन से प्रदेश के निकाय चुनाव में एक अलग ही नजारा को देखने को मिला है।यहां AIMIM ने तीन वार्डों में चुनाव जीता है।यानि कि,औवेसी की पार्टी के तीन पार्षद चुने गए हैं।सबसे रोचक बात यह रही कि पूरे प्रदेश में इस पार्टी ने कई हिंदुओं को टिकट दिया था लेकिन जीतने वाली एकमात्र पार्षद प्रत्याशी अरुणा ARUNA ने ही चुनाव जीता है।यह प्रदेश में AIMIM से हिंदू उम्मीदवार की पहली जीत AIMIM अल्पसंख्यकों की पार्टी मानी जाती है।MP KHARGONE NIKAY CHUNAV
देखें अरुणा से खास बातचीत-MP KHARGONE NIKAY CHUNAV
पहले चरण निकाय परिणाम में ओवैसी की पार्टी का रिजल्ट
AIMIM Win: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपना खाता खोल लिया है. पार्टी ने जबलपुर (Jabalpur) में पार्षद की दो सीटों पर कब्जा जमाया है तो वहीं खंडवा (Khandawa) में भी एक सीट जीत ली है. जानकारी के मुताबिक इस बार एआईएमआईएम ने 7 बड़े शहरों में किस्मत आजमाई थी जिसमें 3 शहरों में जीत हासिल की है. ऐसे में ओवैसी के लिए ये बड़ी बात है.MP KHARGONE NIKAY CHUNAV
ओवैसी ने ऐलान किया था कि वो इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम और खंडवा में अपने उम्मीदवार उतारेंगे. जिसमें ओवैसी की पार्टी ने बुरहानपुर, जबलपुर और खंडवा की सीटों पर जीत हासिल कर ली है. खंडवा शहर की अगर बात करें तो यहां के नगर निगम के चुनाव में मेयर से लेकर 11 वार्डों में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. पता हो कि इन चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर मानी जा रही थी लेकिन बाजी ओवैसी की पार्टी ने मार ली है.
खंडवा में ओवैसी ने किया चुनाव प्रचार
खंडवा (Khandava) में रैली करते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा था कि यहां के लोगों ने 50 साल तक बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) को जिताया है लेकिन इस बार वो अपनी कौम का साथ दें. उन्होंने लोगों से कहा था कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपने लोगों को हक दिलाने के लिए आई है. जानकारी के मुताबिक खंडवा की प्रत्याशी शाकिरा बिलाल (Shakira Bilal) ने वार्ड नंबर 14 छत्रपति शिवाजी वार्ड से 285 वोटों से जीत हासिल की है.