MP Khargone News : खरगौन में गणगौर उत्सव में खिचड़ी खाने से 65 लोग बीमार, 22 बच्चे शामिल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

MP Khargone News : खरगौन में गणगौर उत्सव में खिचड़ी खाने से 65 लोग बीमार, 22 बच्चे शामिल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश mp-khargone-news-65-people-fell-ill-after-eating-khichdi-at-gangaur-festival-in-khargone-22-children-included-collector-orders-inquiry-pds

MP Khargone News : खरगौन में गणगौर उत्सव में खिचड़ी खाने से 65 लोग बीमार, 22 बच्चे शामिल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

खरगौन।  MP Khargone News : खरगौन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के ऊन गांव में गणगौर उत्सव के दौरान साबूदाना खिचड़ी खाने से 65 लोग बीमार हो गए हैं। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आपको बता दें गणगौर उत्सव के दौरान प्रसाद में साबूदानी की खिचड़ी बांटी गई थी। जिसे ग्रहण करने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमारों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। इतनी बड़ी लापरवाही पर कलेक्टर ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं।

65 लोग बीमार , 6 का इलाज जारी - MP Khargone News : 
आपको बता दें उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद 35 को रात में तो 24 को सुबह इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसमें से 6 का इलाज अभी भी जारी है। मामला जिले के ऊन गांव का है। यहां सोमवार देर रात गणगौर उत्सव के दौरान प्रसाद में साबूदाने की खिचड़ी प्रसाद में खाने के बाद ये हादसा हुआ है। अस्पताल मे ंइलाज में जो शामिल हैं उनमें 4 बच्चे, 1 पुरुष और 1 महिला बताई जा रही है।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - MP Khargone News : 
आपको बता दें ग्रामीणों में हुई इस शिकायत के बाद कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद सीएमएचओ डीएस चौहान डॉक्टरों की टीम के साथ ऊन पहुंचे हैं। जहां सभी को अस्पताल में भर्ती करया गया है। इतना ही नहीं मौके पर तहसीलदार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार ऊन में गणगौर उत्सव के बाद माता का विसर्जन किया जा रहा था। उस दौरान प्रसाद में साबूदाने की खिचड़ी का स्टॉल भी लगाया गया था। जहां भक्तों ने इस प्रसाद को ग्रहण किया थ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article