MP Khandwa Terrorist Rakib caught : खंडवा से पकड़ाए आतंकी रकीब से पूछताछ में बड़ा खुलासा, भोपाल एटीएस के हाथ लगी बड़ी जानकारी

MP Khandwa Terrorist Rakib caught : खंडवा से पकड़ाए आतंकी रकीब से पूछताछ में बड़ा खुलासा, भोपाल एटीएस के हाथ लगी बड़ी जानकारी MP Khandwa Terrorist Rakib caught: Big disclosure in interrogation of terrorist Rakib caught from Khandwa, Bhopal ATS got big information/pds

MP Khandwa Terrorist Rakib caught : खंडवा से पकड़ाए आतंकी रकीब से पूछताछ में बड़ा खुलासा, भोपाल एटीएस के हाथ लगी बड़ी जानकारी

भोपाल। MP Khandwa Terrorist Rakib caught मंगलवार को खंडवा से पकड़े गए आतंकी से पूछताछ में भोपाल पुलिस को एक बड़ी जानकारी मिली है। जिसमें पता चला है कि पकड़े गए आतंकी के तार ISIS से जुड़े हैं। इतना ही नहीं ये आतंकी वाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए संपर्क में था।

भोपाल एटीएस को पूछताछ में बड़ा इनपुट मिला है। जिसमें पता चला है कि रकीब का आईएसआईएस से कनेक्शन है। आपको बता दें भोपाल एटीएस और आईबी ने करीब 3 घंटे तक रकीब से पूछताछ की है। जिसमें बड़े खुलासे हुए हैं। उसमें आतंकी ने बताया है कि वो अपने आकाओं से टेलीग्राम इंस्टाग्राम के जरिए बात करता था। इस खुलासे के बाद अब साइबर सेल द्वारा आतंकी रकीब की टेलीग्राम इंस्टाग्राम से की गई बातचीत का डाटा निकाला जा रहा है। आपको बता दें अब बंगाल एसटीएफ की टीम आतंकी रकीब को भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली से उसे बंगाल ले जाया जाएगा।

आपको बता दें Terrorist Arrested in Khandwa एमपी के खंडवा से मंगलवार को सिमी से जुड़े आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था। जो मध्यप्रदेश में ISIS टेरर केस में ये तीसरी गिरफ्तारी थी। इससे पहले कोलकाता से भी 2 शख्स को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। जिस आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।

ISIS संगठन से जुड़े होने का था शक —
इस आतंकी के तार पहले से ही ISIS संगठन से जुड़े होने का शक जताया जा रहा था। आपको बता दें आतंकी गतिविधियों से जुड़ा ये तीसरा संदिग्ध बताया जा रहा था। अब्दुल रकीब को खंडवा से कोलकाता STF पुलिस ने गंज बाजार सोला खोलो क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोलकाता पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ जारी थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article