Khandwa Well Shivling: कुएं में खुदाई के दौरान शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं!, कलेक्टर को दी जानकारी

कुएं में खुदाई के दौरान शिवलिंग और कई मूर्तियां भी मिली हैं। पानी की कमी के चलते कुआं खोदने के दौरान ग्रामीणों को शिवलिंग और मूर्तियां मिली।

Khandwa Well Shivling: कुएं में खुदाई के दौरान शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं!, कलेक्टर को दी जानकारी

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कुएं में खुदाई के दौरान शिवलिंग और कई मूर्तियां भी मिलने का दावा किया गाया है। यहां लोग पानी की कमी के चलते कुआं खोद रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को कुएं में शिवलिंग और मूर्तियां मिली हैं। पिपलौद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरार में एक कुएं में मिलीं मूर्तियों और शिवलिंग की जानकारी ग्राम पंचायत सचिव ने कलेक्टर को दी है।

भोपाल में मिला था 1000 साल पुराना शिव मंदिर

जानकारी के मुताबिक फरवरी 2023 में महा-शिवरात्रि से पहले भोपाल के जंगलों में भी दुर्लभ प्राचीन शिव मंदिर मिलने की जानकारी मिली थी। पुरातत्व विभाग की टीम के मुताबिक इसे करीब 1000 साल पुराना प्राचीन और दुर्लभ शिव मंदिर बताया गया था। यहां मिले दो मंदिरों में से एक भगवान श्री गणेश का मंदिर भी बताया गया था। जानकारी के मुताबिक इस मंदिर को भोपाल के सैय्यद इम्तियाज ने खोजा था।

यह भी पढ़ें-

Khandwa Well Shivling: कुएं में खुदाई के दौरान मिली शिवलिंग और मूर्तियां!, कलेक्टर को दी जानकारी

Indore News: पिता ने की बच्ची की हत्या, कहा- “बेटी ज्यादा तेज चल रही थी”

Khandwa Well Shivling: कुएं में खुदाई के दौरान मिली शिवलिंग और मूर्तियां!, कलेक्टर को दी जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article