Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) का 14वां सीजन जहां इस समय टेलीविजन पर धमाल मचा रहा है वहीं पर इस सीजन में केबीसी को दो करोड़पति मिल गए है। हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से कंटेस्टेंट दीपेश जैन (Dipesh Jain) हॉटसीट पर पहुंचे तो बिग बी बोले बिना नहीं रह पाए और कह दिए वो भोपाल के जमाई है।
शो का नए प्रोमो मे नजर आया ये
आपको बताते चलें कि,कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो सोनी टीवी ने जारी किया है. इसमें हॉटसीट पर बैठे दीपेश जैन बिग बी को बताते हैं कि, वो भोपाल से है. इसपर एक्टर कहते है, हम वहीं के जमाई राजा हैं. बता दें कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भोपाल की रहने वाली है। यहां पर भोपाल के कंटेस्टेंट दीपेश जैन का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, दीपेश जैन जी आपके भीतर ये हौसला बरकरार रखिएगा, क्योंकि आपको अपने मुकाम तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. दीपेश वीडियो में कहते है, दीवानगी इस कदर थी कि, मैं अपने मोबाइल फोन के रिंगटोन में केबीसी का सिग्नेचर टयून लेकर घूमता था. लोग हंसते थे, लेकिन मैं सबकुछ झेलता था. क्योंकि मुझे पता था एक दिन मैं हॉटसीट पर जरूर पहुंच जाउंगा।
17 वर्ष से जुड़े पत्रकारिता में
आपको बताते चलें कि, भोपाल के कंटेस्टेंट वर्तमान में भोपाल के एक न्यूज चैनल में कार्यरत हैं. इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 17 वर्ष हो चुके हैं. दीपेश जैन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ईटीवी मप्र-छग, न्यूज एक्सप्रेस, पत्रिका टीवी जैसे संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं. ये एक कहानीकार भी हैं और पिछले 20 वर्षों से इनकी कई कहानियां दैनिक भास्कर, नईदुनिया, पत्रिका, राजएक्सप्रेस में प्रकाशित हो चुकी हैं. पिछले 6 वर्षों से दूरदर्शन भोपाल में कृषि दर्शन कार्यक्रम में भी एंकर की भूमिका निभा रहे हैं. आकाशवाणी पर भी ये अपनी कहानियों का वाचन कर चुके हैं।